ETV Bharat / state

पनवेल-हटिया के बीच चलेगी वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा - Ranchi Railway News

कोरोना काल में यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है. भीड़ को कम करने के लिए पनवेल - हटिया के बीच अतिरिक्त आरक्षित वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन 15 अप्रैल को एक ट्रिप चलेगी.

One way superfast special train will run between Panvel and Hatia
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:56 PM IST

रांची: यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पनवेल - हटिया के बीच अतिरिक्त आरक्षित वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है.



1. ट्रेन संख्या 01193 पनवेल - हटिया वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 15/04/2021 (गुरुवार) को पनवेल से (केवल एक ट्रिप) चलेगी.

  • पनवेल प्रस्थान गुरुवार 23:55 बजे, कल्याण आगमन 01:00 बजे, प्रस्थान 01:03 बजे, नासिक रोड आगमन 03:30 बजे, प्रस्थान 03:33 बजे, नागपुर आगमन 13:35 बजे, प्रस्थान 13:40 बजे, दुर्ग आगमन 17:35 बजे, प्रस्थान 17:40 बजे, बिलासपुर आगमन 20:05 बजे, प्रस्थान 20:20 बजे, राउरकेला आगमन 00:50 बजे, प्रस्थान 01:00 बजे एवं हटिया आगमन दिनांक 17/04/2021 (शनिवार) 03:50 बजे होगा.

इसे भी पढे़ं: रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर

पनवेल - हटिया वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 07 कोच, द्वितीय श्रेणी (2S) का 01 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर का 01 कोच कुल 20 कोच होंगे.

रांची: यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पनवेल - हटिया के बीच अतिरिक्त आरक्षित वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है.



1. ट्रेन संख्या 01193 पनवेल - हटिया वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 15/04/2021 (गुरुवार) को पनवेल से (केवल एक ट्रिप) चलेगी.

  • पनवेल प्रस्थान गुरुवार 23:55 बजे, कल्याण आगमन 01:00 बजे, प्रस्थान 01:03 बजे, नासिक रोड आगमन 03:30 बजे, प्रस्थान 03:33 बजे, नागपुर आगमन 13:35 बजे, प्रस्थान 13:40 बजे, दुर्ग आगमन 17:35 बजे, प्रस्थान 17:40 बजे, बिलासपुर आगमन 20:05 बजे, प्रस्थान 20:20 बजे, राउरकेला आगमन 00:50 बजे, प्रस्थान 01:00 बजे एवं हटिया आगमन दिनांक 17/04/2021 (शनिवार) 03:50 बजे होगा.

इसे भी पढे़ं: रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर

पनवेल - हटिया वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 07 कोच, द्वितीय श्रेणी (2S) का 01 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर का 01 कोच कुल 20 कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.