रांची: राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास रांची लोहरदगा सड़क एनएच-75 पर मोपेड सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान चान्हो थाना के हुटार गांव का निवासी किसान चारो उरांव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- गुमलाः छात्रा सहित तीन लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो की स्थिति गंभीर
पुलिस मामले की छानबीन कर रही
ट्रक की चपेट में आने से चारो उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटनास्थल चान्हो मांडर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. चारो मोपेड पर मटर का बोरा और झोला लेकर मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थित बाजार बेचने जा रहा था. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर रातू थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है. ट्रक में मवेशी लदा हुआ था. इसको लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.