बेड़ो, रांची: राजधानी में बुढ़मू थाना क्षेत्र सिदरौल मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान उमेडंडा गांव के 35 वर्षीय ग्यास अंसारी के रूप में की गई है. मृतक ग्यास रांची में कचहरी में काम करता था. बुढ़मू ठाकुर गांव मुख्य पथ सिदरौल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से युवक की बाइक टकरा गई. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. इससे आगे पीछे आ रहे दो ट्रक ने बैलेंस खो दिया और मोटरसाइकिल चालक ट्रक में फंस गया.
ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद
हादसे में एक ट्रक ने बाइक को रौंद डाला. दूसरा ट्रक लगभग 200 मीटर घसीटता हुआ बाइक सवार को लेकर पलट गया. इसी क्रम में युवक का सिर पूरी तर से फट गया. घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बुढ़मू पुलिस को दी. मृतक ग्यास के परिजनों को भी सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, आनन-फानन में ट्रक चालक वहां से ट्रक छोड़कर फरार हो गये थे. पुलिस के द्वारा वाहन को भी जब्त किया गया. मृतक के परिजनों के समक्ष पूछताछ कर दोनों ट्रक पर मामला दर्ज किया गया है.