रांचीः राजधानी के बेड़ो में ठंड से एक शख्स की मौत हो गई(One person died due to cold in Ranchi). वो बेड़ो थाना क्षेत्र के लमकाना गांव का रहने वाला था. उसका नाम हिंदू उरांव है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः झारखंड के प्राइमरी स्कूल 8 जनवरी तक रहेंगे बंद, प्राथमिक शिक्षा सचिव ने उपायुक्तों को भेजा पत्र
बता दें कि रांची के बेड़ो स्थित बाजार टांड़ के पास बाजार समिति के शेड में एक शख्स की लाश मिली. बताया जा रहा है कि वो सोमवार पूरी रात शेड में ही था, ठंड अधिक होने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 42 वर्ष थी. मंगलवार की सुबह में ग्रामीणों ने मृत अवस्था में हिंदू उरांव को पड़ा हुआ देखकर इसकी सूचना बेड़ो थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बेड़ो थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने परिजनों और पंचायत के मुखिया अनिता बाड़ा को सूचना दी. सूचना पर पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा, उपमुखिया तनजीर हुसैन, वार्ड सदस्य राजेश उरांव घटना स्थल पहुंचे.
उन्होंने बताया कि हिंदू उरांव मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था, कुछ दिन पूर्व ही अपने घर वापस आया था. वह 2 जनवरी को 11 बजे दिन में अपने घर से निकला था. घर में कह कर निकला था कि बाहर कमाने जा रहे हैं. शव के पास से आधार कार्ड और वोटर आईडी मिली थी, उसी से यह पता चल पाया कि यह व्यक्ति लमकाना गांव का निवासी है. मृत व्यक्ति के पास से अन्य सामानों में एक बैग व 580 नगद रुपये बरामद हुए हैं. वहीं बेड़ो पुलिस शव का पंचनामा कर उसे थाना ले आई, जहां से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया. इधर मृतक की पत्नी फुलमनी उरांव, बच्चों व परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है.