रांची: कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में कुछ लोग गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई की जा रही थी.
बता दें कि कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला मो. सलीम कुरैशी हिंदपीढ़ी में प्रतिबंधित मांस सप्लाई कर रहा था. इस दौरान सील पवाइंट पर तैनात पुलिस और मजिस्ट्रेट ने उसे पकड़ लिया. वहीं, प्रतिबंधित मांस को जब्त करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इससे पहले भी मंगल चौक के पास चिकन की आड़ में प्रतिबंधित मांस पार करने की कोशिश की गई थी. हालांकि पुलिस को देखकर प्रतिबंधित मांस के तस्कर फरार हो गए थे. जिसके बाद संबंधित मामले में भी एफआइआर दर्ज की गयी थी.
ये भी पढ़ें- गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था
इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलकर कर बेच रहा था बल्ब, एफआइआर दर्ज
कोरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलकर बल्ब बेचने वाले पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. केस ए टू जेड शॉप्पी ग्वालाटोली चौक के संचालक मो. तौहीद पर दर्ज किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.