बेड़ो, रांचीः राजधानी के नगड़ी मुंडा टोली गांव में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. यह हादसा गांव के देवी मंडप के पास हुआ. ग्रामीण सबेरे जब घर से निकले तो सुकरा मुंडा नामक शख्स के खेत में एक विशाल जंगली हाथी को मरा पड़ा देखा. जंगली हाथी रात में विचरण के दौरान 11हजार वोल्ट के बिजली की तार जो झुला हुआ था उससे सट गया. जिससे घटनास्थल पर ही हाथी की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. वन विभाग को घटना की सूचना दे दी. इधर घटनास्थल पर मृत हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.
ये भी पढ़ेंः रांची के कांके में गजराज का टेरर, युवक को सूड़ में उठाकर पटका, कई घरों को रौंदा
बीते 2 साल में 3 हाथियों की मौत
बता दें कि बेड़ो वन क्षेत्र में पिछले 2 वर्षों में तीन जंगली हाथियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है. इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद मरम्मत नहीं किए जाने पर बीती रात जंगली हाथी की मौत करंट लगने से हो गयी. वहीं, वन क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी आरोप लगाया कि जंगली क्षेत्र में जंगली जानवर और जंगली हाथी बराबर विचरण करते रहते हैं, लेकिन वन विभाग आमजन और जानवरों की सुरक्षा के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाता है. यहां तक कि गांवों में जंगली हाथी भगाने के लिए पटाखा और मिट्टी तेल भी नहीं दिए जाते हैं. इधर वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर ही पशु चिकित्सक से जंगली हाथी को पोस्टमार्टम के बाद वह दांत निकाल कर प्रक्रिया पूरी कर दफना किया जाएगा.
महिलाओं ने सिंदूर और धूप-अगरबत्ती जलाकर की पूजा
इधर, घटना के बाद गांव की महिलाओं ने हाथी को सिंदूर लगाकर और धूप-अगरबत्ती जला पूजा भी की. सुबह में जैसे ही ग्रामीणों को हाथी की मौत की सूचना मिली, पूरा गांव घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. लोगों ने मृत हाथी के पास धूप-अगरबत्ती जलाकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. क्योंकि ग्रामीणों की मान्यता है कि हाथी की मौत होने के बाद उसके साथी और भी उग्र हो जाते हैं और वो गांव के लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा प्राचीन काल से ही हिंदूओं की आस्था हाथियों में रही है, वे हाथी को गणेश भगवान का रूप भी मानते हैं.
घटना के बाद बिजली विभाग ने दिखाई फूर्ती
घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ में बिजली विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने में जुटी हुई है. वहीं, जिस बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई थी, उस बिजली तार को तत्काल विभाग ने पोल लगाकर ऊपर कर दिया है.