रांची: जिले के इटकी थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर शनिवार की शाम हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया. मृतक की पहचान रानीखटंगा के मिनहाज उर्फ मिस्टर (28) के रूप में की गयी है. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, पहली घटना में दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गये. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में कुंदी के आदित्य गोप, अजय केरकेट्टा, रोहित केरकेट्टा सहित अन्य नाम शामिल है. दूसरी घटना भी साहब मोड़ के समीप ही घटी. इटकी मोड़ से तेज गति से आ रहा एक हाइवा ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार मिनहाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसा में इटकी गुलामटोली के गुफरान और आशिफ घायल हो गये.
ये भी पढ़ें-रेलिगेयर कंपनी के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी को दो दिनों में सरेंडर करने का आदेश
इधर, रांची- गुमला मुख्य मार्ग स्थित पलमा गांव के समीप हुई एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक के परिवार मे मातम का माहौल है.