रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन कृषि विभाग सचिव पूजा सिंघल करेंगी. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर तकनीक और कृषि अभियंत्रण से रूबरू कराना है.
कृषि उपकरण और मशीनों का प्रशिक्षण
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियंत्रण विभाग की ओर से 14 फरवरी को एक दिवसीय कृषि मेला का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पूजा सिंघल करेंगे. इसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अंतर्गत विभाग में चल रही परियोजनाओं के तहत किसानों को उपयोग में लाए जाने वाली सभी प्रकार के कृषि उपकरण और मशीनों का प्रशिक्षण, रखरखाव, कृषि में प्लास्टिक का उपयोग, सूक्ष्म सिंचाई नवीकरण, ऊर्जा कटाई उपरांत तकनीकी के साथ किसानों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया जाएगा. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि क्षेत्र का भी किसानों को भ्रमण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नियुक्ति की मांग को लेकर JTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला कैंडल मार्च
प्लास्टिक का उपयोग
कृषि अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष दिनेश कुमार रूसिया ने बताया कि इस एक दिवसीय किसान मेले के जरिए किसानों को बेहतर कृषि तकनीकों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसान कम इंधन और कम ऊर्जा का उपयोग कर अपने खेतों में अच्छी उपज और सिंचाई कर पाएंगे, साथ ही ( पॉलिकैप) प्लास्टिक का उपयोग कर इस तरीके से खेती की जाए. उसके बारे में भी बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मेले में अधिक से अधिक किसान भाई उपस्थित होकर इस मेले का लाभ उठा सकते हैं.