रांचीः प्रदेश में रेल टिकट की कालाबाजारी का धंधा चल रहा है. इसका खुलासा सिमडेगा से एक आरोपी की गिरफ्तारी से हुआ है. आरोपी के पास से रांची रेल मंडल के बानो पोस्ट की आरपीएफ टीम और सीआईबी की टीम ने करीब दो लाख के अवैध रेल टिकट बरामद किए हैं.
दरअसल, एक-एक कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है. इसी के साथ टिकट दलाल भी रेलवे स्टेशन और विभिन्न रेल टिकट काउंटर पर मजमा लगाने लगे हैं. उधर एक तरफ टिकट को लेकर जहां मारामारी मची हुई है तो दूसरी तरफ मनमाने दाम पर टिकट की खरीद-बिक्री भी की जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए रांची रेल मंडल के बानो पोस्ट की आरपीएफ टीम ने सीआईबी के साथ मिलकर सिमडेगा जिले के मोबाइल दुकान में छापेमारी कर प्रीतम कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है . आरोप है कि यह टिकट की कालाबाजारी करता है. आरोपी के पास से 53 तत्काल और सामान्य टिकट और एक लैपटॉप, एक मोबाइल बरामद किया गया है. बरामद टिकट की कीमत एक लाख 91 हजार 495 रुपये बताई जा रहा है. प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .
ये भी पढ़ें-जहां से धोनी ने ऑर्डर किया कड़कनाथ, उस पोल्ट्री फार्म में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि
मेरी सहेली की टीम ने घर से भाग रहे नाबालिगों को पकड़ा, तीनों गढ़वा के रहने वाले
रांचीः रांची रेल मंडल में आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मेन गेट के पास से तीन बच्चों को रेस्क्यू किया है. इसमें एक 14 वर्ष, एक 12 वर्ष और एक 16 वर्ष का है. अभिभावकों को टीम ने सूचना दे दी है.