रांची: झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच यूपीए विधायक दल की बैठक समाप्त हो गयी है. इस बैठक के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने साफ कर दिया कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने उपस्थित होंगे. यहां सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं और महागठबंधन के सभी विधायक मजबूती से हेमंत सरकार के साथ रहेंगे.
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यूपीए ने सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 'ईडी को हमलोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. अब ईडी समझे कि वो किसको सहयोग कर रही है. हमलोग हर परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार हैं.'
वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 'हम हर तरह के परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, कार्यकर्ता को कोई रोक पाया है क्या, यदि वो मुख्यमंत्री के समर्थन में आयेंगे तो कोई रोक लेगा'
यूपीए की बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 'ईडी के समक्ष कल मुख्यमंत्री जायेंगे, हमलोग हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं'