ETV Bharat / state

ओलंपिक 2020: तीरंदाज दीपिका के प्रदर्शन से माता-पिता खुश, 27 को होने वाले मैच पर टिकी नजर - ओलंपिक 2020 में तीरंदाजी का मैच

टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन पर तीरंदाज दीपिका के प्रदर्शन से माता-पिता खुश हैं. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में उनकी बेटी भले ही डिस्क्वालिफाई कर गई हो लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 27 जुलाई को होने वाले एकल प्रतियोगिता में दीपिका झारखंड के लोगों को निराश नहीं करेगी.

Archer Deepika Kumari's parents
तीरंदाज दीपिका कुमारी के माता पिता
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 5:06 PM IST

रांची: टोक्यो ओलंपिक में पूरे भारत के साथ-साथ झारखंड के लोगों की भी नजर है क्योंकि झारखंड के कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया है. खासकर झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी के प्रदर्शन पर पूरे राज्य की नजरें टिकी है. दीपिका कुमारी के माता-पिता भी अपनी बेटी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं. शुक्रवार को दीपिका के माता पिता अपने रातू स्थित घर पर बेटी के ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुबह से ही टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic 2020, Day 2: मिश्रित तीरंदाजी टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों मिली हार

एकल प्रतियोगिता पर टिकी नजरें

टीवी पर अपनी बेटी का प्रदर्शन देखने के बाद दीपिका की मां गीता कुमारी और पिता शिव नारायण महतो ने ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से बात की. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में उनकी बेटी भले ही डिस्क्वालिफाई कर गई हो लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 27 जुलाई को होने वाले एकल प्रतियोगिता में दीपिका झारखंड के लोगों को निराश नहीं करेगी और देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी.

दीपिका के माता-पिता से बातचीत की संवाददाता हितेश चौधरी ने.

बता दें कि तीरंदाज दीपिका कुमारी गुरुवार को ही बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना नाम टोक्यो ओलिंपिक में दर्ज करा चुकी हैं. पूरे देश के साथ-साथ उनका परिवार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है ताकि वह जीतकर देश का नाम रोशन कर सके और आने वाले समय में उनकी बेटी को और भी सम्मान मिल सके.

रांची: टोक्यो ओलंपिक में पूरे भारत के साथ-साथ झारखंड के लोगों की भी नजर है क्योंकि झारखंड के कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया है. खासकर झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी के प्रदर्शन पर पूरे राज्य की नजरें टिकी है. दीपिका कुमारी के माता-पिता भी अपनी बेटी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए हैं. शुक्रवार को दीपिका के माता पिता अपने रातू स्थित घर पर बेटी के ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुबह से ही टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic 2020, Day 2: मिश्रित तीरंदाजी टीम को दक्षिण कोरिया के हाथों मिली हार

एकल प्रतियोगिता पर टिकी नजरें

टीवी पर अपनी बेटी का प्रदर्शन देखने के बाद दीपिका की मां गीता कुमारी और पिता शिव नारायण महतो ने ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से बात की. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में उनकी बेटी भले ही डिस्क्वालिफाई कर गई हो लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 27 जुलाई को होने वाले एकल प्रतियोगिता में दीपिका झारखंड के लोगों को निराश नहीं करेगी और देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी.

दीपिका के माता-पिता से बातचीत की संवाददाता हितेश चौधरी ने.

बता दें कि तीरंदाज दीपिका कुमारी गुरुवार को ही बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना नाम टोक्यो ओलिंपिक में दर्ज करा चुकी हैं. पूरे देश के साथ-साथ उनका परिवार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है ताकि वह जीतकर देश का नाम रोशन कर सके और आने वाले समय में उनकी बेटी को और भी सम्मान मिल सके.

Last Updated : Jul 24, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.