रांची: आरजेडी झारखंड प्रदेश के पुराने कार्यकर्ताओं की एक बैठक सह मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता आरजेडी प्रवक्ता मुस्तफा अंसारी ने किया. कार्यक्रम में सौकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता एकत्रित हुए. पुराने कार्यकर्ताओं ने नए कार्यकर्ता के पद को लेकर नाराजगी जाहिर की. पार्टी प्रवक्ता मुस्तफा अंसारी ने कहा झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत किया जा रहा है.
मुस्तफा अंसारी ने कहा कि नए साल में महागठबंधन सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, सरकार में आरजेडी भी अहम भूमिका में है, पार्टी के खाते में श्रम एवं नियोजन मंत्रालय है, जिसका श्रेय पुराने कार्यकर्ताओं को जाता है, अरजेडी परिवार को संगठित करने में पुराने कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है, पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं का वर्तमान में उपेक्षा किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले को निष्कासित किया जाता है, संगठन जोड़ने का काम कम हो रहा है, लेकिन तोड़ने का काम अधिक हो रहा है. उन्होंने कहा कि बैठक में पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव का लाभ लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए आरजेडी परिवार की एकजुटता का संकल्प लिया गया, सभी जिला मुख्यालय में दौरा किया जाएगा और आरजेडी के पुराने कार्यकर्ताओं साथियों को गोलबंद कर 23 मार्च को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन रांची मुख्यालय में करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सत्ताधारी विधायकों पर लगाया आरोप, कहा- उग्रवादियों से करते हैं मुलाकात
आरजेडी चलाएगा अभियान
बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में राजद चलो गांव की ओर, किसान विरोधी मोदी का पोल अभियान चलाने का फैसला लिया गया. पुराने कार्यकर्ता नई कमेटी के ओर से सम्मान नहीं मिलने की शिकायत को लेकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेगे. मिलन समारोह में आरजेडी के प्रवक्ता मुस्तफा अंसारी, मदन यादव, रामदेव प्रसाद यादव, अब्दुल मन्नान, अर्जुन कुमार यादव, पूजा महिमा, सूफिया गजाला के आलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.