रांची: रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय झारखंड का पहला विश्वविद्यालय है, जहां कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच ऑफलाइन क्लासेस शुरू हुई है. हालांकि राज्य सरकार से अनुमति लेने के बाद और यूजीसी के गाइडलाइन के तहत ही एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक कक्षाएं रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से शुरू की गई है, जहां विद्यार्थी भी कक्षाएं करने पहुंच रहे हैं.
कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद है. ऑनलाइन तरीके से पठन-पाठन की जा रही है. हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों ने ऑफलाइन तरीके से परीक्षाएं आयोजित जरूर की है, लेकिन अब तक ऑफलाइन क्लासेस शुरू नहीं की गई है. रांची विश्वविद्यालय के अलावा डीएसपीएमयू के साथ-साथ राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों ने अब तक ऑफलाइन क्लासेस शुरू नहीं किया है. राज्य सरकार की ओर से अनुमति भी इन विश्वविद्यालयों को क्लासेस शुरू करने को लेकर नहीं मिली है, लेकिन झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक अपनी कक्षाएं 2 नवंबर से शुरू कर दी है. क्लास के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है. एक कक्षा में 16 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि राज्य सरकार से अनुमति लेने को लेकर पत्र भेजा गया था, उसके बाद ही कक्षाएं शुरू की गई है. यूजीसी के ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक ही कक्षाएं संचालित की जा रही है. इनमें नए सत्र के साथ-साथ तीसरी और पांचवे सेमेस्टर के भी विद्यार्थी की क्लासेस ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- दुमका उपचुनाव: मतदान को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह, केंद्रों पर महिलाओं की लगी कतार
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 400 से अधिक विद्यार्थी हैं और इन विद्यार्थियों का ऑफलाइन क्लासेस फिलहाल शुरू किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि स्वेच्छा से जो विद्यार्थी ऑफलाइन क्लासेस लेना चाहते हैं, वो विद्यार्थी आ रहे हैं और जो नहीं आना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन तरीके से क्लासेस संचालित की जा रही है, विद्यार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर प्रोफेसरों को भी कई दिशा निर्देश दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों का सिलेबस समय रहते कंप्लीट हो सके और सेशन लेट ना हो.