रांची: सरकार के गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह लिखा गया है कि झारखंड में दुर्गा पूजा का त्योहार प्रारंभ है और आने वाले दिनों में दीपावली, काली पूजा तथा छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाने वाले हैं. इन त्योहारों में भारी संख्या में लोग सार्वजनिक स्थलों, पंडालों, प्रतिमा विसर्जन तथा घाटों पर निकलते हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार का समापन राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है.
ऐसे में आगामी त्योहारों के दौरान राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए सभी जिलों में प्रभारी पाधिकारी के रूप में वरीय प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न जिलों में की गई है. उनका दायित्व है कि वह अपने आवंटित जिलों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी निरोधात्मक करवाई, यथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत नोटिस तामिला, शांति समिति की बैठक, प्रतिमा विसर्जन, जुलूस, भीड़ के रोड का भौतिक सत्यापन करेंगे. अगर जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और उपकरणों की आवश्यकता हो तो उसके लिए भी मुख्यालय से संपर्क कर सकते हैं. जिलों में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में तैनात किए गए अफसर सीधे मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे.
किसको कहा कि मिली जिम्मेवारी
- रांची में आईएएस अधिकारी मनोज कुमार और एडीजी आरके मलिक
- जमशेदपुर में आईएएस अधिकारी मनीष रंजन और आईजी अखिलेश कुमार झा
- हजारीबाग में आईएएस अधिकारी राहुल कुमार पूर्व और एडीजी प्रिया दुबे
- धनबाद में आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार और एडीजी मुरारी लाल मीणा
- गिरिडीह में आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल और आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज
- बोकारो में आईएएस अधिकारी सुनील कुमार और एडीजी तदास मिश्रा
- पलामू में आईएएस अधिकारी कृपानंद झा और आईजी अमोल बेणुकांत होमकर
- गढ़वा में आईएएस अधिकारी अबू बकर सिद्दीकी और डीआईजी संजय रंजन सिंह
- साहिबगंज में आईएएस अधिकारी आदित्य आनंद और आईपीएस धनंजय कुमार सिंह
- गोड्डा में आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह और आईपीएस अधिकारी शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल
- दुमका में आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार और आईपीएस अंबर लकड़ा
- कोडरमा में आईएएस अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा और आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा
- चाईबासा में आईएएस अधिकारी अरवा राजकमल और आईपीएस माइकल राज
- सरायकेला खरसावां में आईएएस अमित कुमार और आईजी प्रभात कुमार
- चतरा में आईएएस जितेंद्र कुमार सिंह और आईपीएस कार्तिक एस
- रामगढ़ में आईएएस अधिकारी राजेश्वरी बी और आईपीएस विजयलक्ष्मी
- जामताड़ा में आईएएस अधिकारी फैज अहमद और आईपीएस कुसुम पूनिया
- पाकुड़ में आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश झा और आईपीएस अश्विनी कुमार सिन्हा
- देवघर में आईएएस अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह और आईजी मनोज कौशिक
- लातेहार में आईएएस अधिकारी भोर सिंह यादव और आईपीएस अनुरंजन किस्पोट्टा
- गुमला में आईएएस अधिकारी शैलेश रंजन और आईपीएस शैलेंद्र कुमार सिन्हा
- सिमडेगा में आईएएस अधिकारी सुशांत गौरव आईपीएस शम्स तबरेज
- खूंटी में आईएएस अधिकारी सूरज कुमार और आईपीएस संध्या रानी मेहता
- लोहरदगा में आईएएस अधिकारी आकांक्षा रंजन और आईपीएस इंद्रजीत महथा