रांचीः शिक्षा विभाग के शिक्षक नियुक्ति संशोधन नियमावली का विरोध (protest against Jharkhand Teacher Appointment Amendment Manual ) शुरू हो गया है. अभी कार्मिक और विधि विभाग से ही इसकी मंजूरी ली गई है. इस बीच झारखंड टेट(JTET) सफल अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को नाराज विद्यार्थियों ने इसके खिलाफ शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड शिक्षा विभाग का जादू, पढ़ोगे गणित की किताब, होगा भाषा ज्ञान
वर्ष 2016 में अंतिम बार हुई थी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET)
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में अंतिम बार झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) आयोजित हुई थी और फिर 2019 में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली बनाई गई थी. लेकिन अब इस नियमावली को संशोधित कर दिया गया है. इसके तहत प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा लेगा. इसमें वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. जिन्होंने झारखंड के किसी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की होगी.
जानकारी के मुताबिक पूर्व में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के एकेडमिक प्रमाण पत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम के आधार पर मेधा सूची जारी की जाती थी. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग काउंसिलिंग और मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाती थी. लेकिन अब एक ही परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. राज्य भर में 2013 के जेटेट पास 48000 और 2016 के जेटेट पास 53000 अभ्यर्थी हैं जो शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इस बीच नियम बदला जा रहा है.
![Objection on Jharkhand Teacher Appointment Amendment Manual](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-jtet-andoln-pkg-jh10014_02092021124132_0209f_1630566692_670.jpg)
ये भी पढ़ें-गजबे हैं 'सुशासन बाबू'! यहां पढ़ाने के बजाए शिक्षक बेच रहे बोरा, जानें क्या है माजरा
शिक्षा मंत्री का घेरा आवास
इधर शिक्षक नियुक्ति संशोधन नियमावली में बदलाव की भनक लगते ही विरोध शुरू हो गया है. राज्य के टेट पास अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को टेट पास अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस मौके पर सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि एक बार भी उन्हें शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका नहीं दिया गया और अब नियमावली संशोधित की जा रही है. कहा जा रहा है कि एक नियुक्ति परीक्षा होगी और उसी के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसका जेटेट सफल अभ्यर्थी विरोध करेंगे.