रांची: लॉकडाउन के बाद झारखंड सरकार ने सभी मॉल को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसके बाद भी राजधानी रांची में संचालित झारखंड का सबसे बड़ा मॉल यानी न्यूक्लियस मॉल 29 अगस्त को बंद रहा. गाइडलाइन में इस बात का जिक्र है कि मॉल को तत्काल प्रभाव से खोला जा सकता है. दूसरी तरफ इस बात का भी जिक्र है कि 31 अगस्त तक पूर्व का आदेश लागू रहेगा.
28 अगस्त को जारी किया गया आदेश
क्योंकि सरकार की ओर से 28 अगस्त की देर शाम गाइडलाइन जारी हुआ था, इसलिए ईटीवी भारत की टीम न्यूक्लियस मॉल की व्यवस्था की पड़ताल करने पहुंची. वहां मॉल का गेट खुला जरूर था, लेकिन आम लोगों की एंट्री बंद थी. लिहाजा, न्यूक्लियस मॉल के ऑनर विष्णु अग्रवाल से इस बाबत फोन पर बात की गई. उन्होंने सरकार की ओर से जारी आदेश को लेकर उपजे भ्रम का हवाला दिया.
1 सितंबर से मॉल खोलने का फैसला
हालांकि, न्यूक्लियस मॉल के ऑनर विष्णु अग्रवाल ने कहा कि मैनेजमेंट ने 1 सितंबर से मॉल खोलने का फैसला लिया है, क्योंकि इस बीच पूरे कैंपस में सेनेटाइजेशन का काम चलाया जा रहा है. साथ ही तमाम सिक्योरिटी गार्ड को सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मॉल के संचालन के दौरान एसओपी का पालन करना है, इसलिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद
एस्कलेटर पर भी 6 फिट की दूरी
मॉल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि एस्कलेटर के इस्तेमाल के दौरान भी 6 फीट का डिस्टेंस सुनिश्चित कराया जाएगा. इससे साफ है कि झारखंड के इस सबसे बड़े मॉल में अब 1 सितंबर से लोग एंट्री कर पाएंगे. आपको बता दें कि इस मॉल में कई बड़ी कंपनियों के ब्रांडेड शोरूम हैं. इसमें सिनेमा हॉल और प्ले जोन भी है.