रांची: कोरोना महामारी के कारण राज्य के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. इस कारण तमाम छात्र संगठन विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर मुखर हैं. इसी कड़ी में एनएसयूआई की ओर से रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा से मुलाकात की है. मौके पर मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया. कोरोना संकट की इस घड़ी में रांची विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उचित मांगों पर छात्रहित में अहम फैसला लेने को कहा है.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन क्लासेज तो चलाए जा रहे हैं, लेकिन इससे कुछ ज्यादा फायदा विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है. इसे देखते हुए एनएसयूआई ने आरयू के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कई मांगों को एनएसयूआई ने रांची विश्वविद्यालय के समक्ष रखा है. एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालयों में सभी सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करना बेहतर होगा. वहीं, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्स की एक सेमेस्टर की फीस भी यूनिवर्सिटी को माफ करना चाहिए. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी कॉलेजों के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का 3 महीने का किराया माफ करने की मांग एनएसयूआई की ओर से की गई है. साथ ही ऑनलाइन क्लासेस और परीक्षा के नाम पर जो खानापूर्ति की जा रही है, इसे बंद करने की मांग भी एनएसयूआई ने की है.
इसे भी पढ़ें- इतिहास की कहानी बयां करता है ये होटल बुलेवर्ड, कई अनसुनी कहानियों का रह चुका है गवाह
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के अलावा छात्र संगठन से जुड़े कई सदस्य मौजूद थे. मौके पर डीएसडब्ल्यू ने वीसी से बात करने के बाद आरयू प्रशासन ने मांगों पर गौर करने की बात कही है.