रांची: झारखंड प्रदेश एनएसयूआई की ओर से राजधानी में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन पहुंचे और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
झारखंड में जेएमएम के साथ कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एनएसयूआई छात्र संगठन भी इस राज्य में अपने को मजबूत बना रहा है. पिछले छात्र संघ चुनाव की बात करें तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ही परचम रहा है और अधिकतर सीटों पर एबीवीपी का ही कब्जा रहा है. एनएसयूआई छात्र राजनीति में पिछले कुछ वर्षों से फिसड्डी साबित हुआ है, लेकिन अब झारखंड में एनएसयूआई अपने आप को मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में रांची में एनएसयूआई राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी पहुंचे. नीरज कुंदन ने बेरोजगारी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से ही देश भर में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन इस दिशा में केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.
केंद्र की गलत नीतियों के कारण ही राज्य में और पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है. इसे लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एनएसयूआई की ओर से आंदोलन भी किया जाएगा. मौके पर झारखंड एनएसयूआई के तमाम पदाधिकारी भी शामिल हुए. सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस बैठक में मौजूद दिखे.