रांचीः देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और छात्रों के मुद्दों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान चलाया है. अभियान के तहत दिल्ली में छात्र अधिकार मार्च में झारखंड एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- NSUI ने 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' मुहिम शुरू की, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान के तहत राजधानी दिल्ली में छात्र अधिकार मार्च का आयोजन किया. इस मार्च में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में आए छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान झारखंड एनएसयूआई के भी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने केंद्र सरकार से रोजगार देने की मांग की.
इसके साथ ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर युवाओं की नौकरी छीनने और उन्हें ठगने का आरोप लगाया. वहीं झारखंड के छात्रों सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' का नारा लगाते हुए संसद की ओर कूच किया. इस दौरान बेरोजगारी, छात्रवृत्ति, फैलोशिप अनुदान जैसे मुद्दों पर मांग रखी.