ETV Bharat / state

NSUI ने JTU कुलपति का किया घेराव, कुलपति को 5 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन - JTU की तालाबंदी

एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी कुलपति का घेराव (NSUI protest in ranchi) किया. इस दौरान छात्र संगठन के सदस्यों ने कुलपति (JTU VC) को मांगों का ज्ञापन सौंपा.

NSUI protest in ranchi submitted 5 point demands to JTU VC
NSUI ने JTU कुलपति का किया घेराव
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:57 PM IST

रांची: एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का घेराव (NSUI protest in ranchi) किया गया. बीटेक सत्र 2018-20 और 2019-23 बैच के बैकलॉग सेमेस्टर 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-आरयू इंटरनेशनल अफेयर्स ऑफिस साबित हो रहा सफेद हाथी, विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ

रांची विश्वविद्यालय के बाद सोमवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) के कुलपति का भी घेराव किया गया. सोमवार को JTU का घेराव छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से किया गया. इस दौरान छात्र संगठन के सदस्यों ने बी.टेक सत्र 2018-20 और 2019-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों के सेमेस्टर 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग की.

NSUI protest in ranchi submitted 5 point demands to JTU VC
NSUI ने JTU कुलपति का किया घेराव

कुलपति को सौंपा ज्ञापन

छात्र संगठन ने कुल 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा. कुलपति ने भरोसा दिलाया कि सभी मांगों को परीक्षा बोर्ड में रखा जाएगा. साथ ही कहा कि ग्रेस मार्क्स वाले मामले में सभी विद्यार्थी एक आवेदन जमा करें, उन पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान छात्र संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मांगों को नहीं माना जाता है तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी.


ज्ञापन में ये मांगें शामिल

1.बीटेक सत्र 2018-20 और 2019-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों का सेमेस्टर 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई जाए.

2. डिप्लोमा बैकलॉग 2nd और 4th सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाए और असाइनमेंट बेस्ड परीक्षा हो.

3. 5th सेमेस्टर की परीक्षा की डेट अविलंब जारी किया जाए.

4. लिए गए सभी परीक्षा का परिणाम 1 महीने के अंदर घोषित किए जाए.

5. बैकलॉग के जितने भी विद्यार्थी हैं, जिनका 1 विषय में 5 नंबर तक कम है उन सभी को ग्रेस मार्क्स दे कर पास किया जाए.

रांची: एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का घेराव (NSUI protest in ranchi) किया गया. बीटेक सत्र 2018-20 और 2019-23 बैच के बैकलॉग सेमेस्टर 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-आरयू इंटरनेशनल अफेयर्स ऑफिस साबित हो रहा सफेद हाथी, विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ

रांची विश्वविद्यालय के बाद सोमवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JTU) के कुलपति का भी घेराव किया गया. सोमवार को JTU का घेराव छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से किया गया. इस दौरान छात्र संगठन के सदस्यों ने बी.टेक सत्र 2018-20 और 2019-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों के सेमेस्टर 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग की.

NSUI protest in ranchi submitted 5 point demands to JTU VC
NSUI ने JTU कुलपति का किया घेराव

कुलपति को सौंपा ज्ञापन

छात्र संगठन ने कुल 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा. कुलपति ने भरोसा दिलाया कि सभी मांगों को परीक्षा बोर्ड में रखा जाएगा. साथ ही कहा कि ग्रेस मार्क्स वाले मामले में सभी विद्यार्थी एक आवेदन जमा करें, उन पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान छात्र संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मांगों को नहीं माना जाता है तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी.


ज्ञापन में ये मांगें शामिल

1.बीटेक सत्र 2018-20 और 2019-23 के बैकलॉग विद्यार्थियों का सेमेस्टर 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई जाए.

2. डिप्लोमा बैकलॉग 2nd और 4th सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाए और असाइनमेंट बेस्ड परीक्षा हो.

3. 5th सेमेस्टर की परीक्षा की डेट अविलंब जारी किया जाए.

4. लिए गए सभी परीक्षा का परिणाम 1 महीने के अंदर घोषित किए जाए.

5. बैकलॉग के जितने भी विद्यार्थी हैं, जिनका 1 विषय में 5 नंबर तक कम है उन सभी को ग्रेस मार्क्स दे कर पास किया जाए.

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.