रांची: कांग्रेस छात्र संघ एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक शारिक अहमद ने जाली लेटर हेड बनाने के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इससे पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने जाली लेटर हेड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक में सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल, कोरोना रोकथाम को लेकर हुई चर्चा
शारिक अहमद ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य व्यक्तियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उसके बाद उस पर झूठी और मनगढंत सामग्री छापने के लिए जाली दस्तावेज को अपने विविध ट्विटर हैंडल्स क्रमशः (@dasraghubar) और (@sambitswaraj) और अन्य सोशल मीडिया पर साझा किया था और सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग इस इरादे से किया, जिससे देश में लोगों के बीच सांप्रदायिक विद्वेष और नागरिक असंतोष पैदा करें, हिंसा को बढ़ावा दें, नफरत को हवा दें और नकली समाचारों को बढ़ावा दें,
थाना प्रभारी से अपील
शारिक अहमद ने कहा कि धोखेबाजों की इस टीम का छिपा हुआ एजेंडा मौजूदा महामारी के बीच भारत के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में मोदी सरकार की भारी विफलता से ध्यान हटाना और कांग्रेस पार्टी की छवि को खराब करना था. शारिक अहमद ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ IPC की धारा 124A, 153A, 295A, 298, 499, 53, 504, 505 के तहत एफआईआर दर्ज करें.