ETV Bharat / state

रांचीः बाबासाहेब की जयंती पर एनएसयूआई ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित - National President of NSUI Neeraj Kundan

झारखंड एनएसयूआई की ओर से बुधवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह आयोजित किया गया. एनएसयूआई ने सफाई कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सामग्री दी. इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों के बीच किताब, कॉपी एवं स्टेशनरी का भी वितरण किया.

NSUI felicitates sanitation workers on Babasaheb's birth anniversary in Ranchi
बाबासाहेब की जयंती पर एनएसयूआई ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:20 PM IST

रांचीः झारखंड एनएसयूआई की ओर से बुधवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह आयोजित किया गया. समारोह में सड़कों पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंःबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 130वीं जयंती, माल्यार्पण कर किया गया याद

एनएसयूआई ने सफाई कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सामग्री दिया. इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों के बीच किताब, कॉपी एवं स्टेशनरी भी बांटा गया. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर पूरे देश में कार्यकर्ताओं की ओर से सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है और जरूरतमंद बच्चों को सहयोग किया गया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का हमेशा से एक ही सपना था शोषित समाज को मुख्यधारा में लाना. इस मौके पर आरुषि वंदना, अमन यादव, आकाश कुमार, युवराज सिंह, आकाश रजवार सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे.

सहयोग और सम्मान देना जरूरी
उपाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के समय पुलिस, डॉक्टर, नर्स कोई अपना फर्ज निभा रहा थे. वहीं, सफाई कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई में जुटे रहें. सफाई कर्मियों को भी सहयोग और सम्मान देना जरूरी है. समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. इसके साथ ही रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू सहित कई शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई.

रांचीः झारखंड एनएसयूआई की ओर से बुधवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह आयोजित किया गया. समारोह में सड़कों पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंःबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 130वीं जयंती, माल्यार्पण कर किया गया याद

एनएसयूआई ने सफाई कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और अन्य सामग्री दिया. इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों के बीच किताब, कॉपी एवं स्टेशनरी भी बांटा गया. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर पूरे देश में कार्यकर्ताओं की ओर से सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है और जरूरतमंद बच्चों को सहयोग किया गया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का हमेशा से एक ही सपना था शोषित समाज को मुख्यधारा में लाना. इस मौके पर आरुषि वंदना, अमन यादव, आकाश कुमार, युवराज सिंह, आकाश रजवार सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे.

सहयोग और सम्मान देना जरूरी
उपाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के समय पुलिस, डॉक्टर, नर्स कोई अपना फर्ज निभा रहा थे. वहीं, सफाई कर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई में जुटे रहें. सफाई कर्मियों को भी सहयोग और सम्मान देना जरूरी है. समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. इसके साथ ही रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू सहित कई शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.