रांची: राजधानी रांची में 200 से अधिक चेन स्नैचिंग करने वाला कुख्यात अपराधकर्मी शाकिब उर्फ देवा रिम्स अस्पताल से फरार हो गया है. 26 नवंबर को अरगोड़ा पुलिस के द्वारा देवा को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान हुई भाग दौड़ के दौरान गिरने की वजह से देवा घायल हो गया था, जिसके बाद उसका इलाज रिम्स में चल रहा था.
गोद में उठा ले भागी बीवी: मिली जानकारी के अनुसार रांची के रिम्स अस्पताल में देवा का इलाज चल रहा था. देवा का पैर टूट गया था, उसे पुलिस अभिरक्षा में ऑर्थो वार्ड में भर्ती करवाया गया था. रविवार की शाम देवा की पत्नी ने पुलिस को चकमा देकर एक अन्य की सहायता से देवा को गोद में उठाया और उसे साथ लेकर फरार हो गई. रिम्स में मौजूद कई लोगों ने देवा को उसकी पत्नी के द्वारा एक दूसरे व्यक्ति की मदद से उठा कर ले जाते देखा था. उस समय उन्हें यह लगा कि उसका एक्स रे करवाने के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन पूरी योजना फरार होने की थी.
दो जवान सुरक्षा में थे मौजूद: रिम्स में इलाजरत देवा की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन दोनों एक साथ रिम्स से बाहर चले गए. जिसके बाद देवा की पत्नी बड़े ही शातिराना ढंग से अपने पति को लेकर फरार हो गई.
खोजबीन जारी: देवा के फरार होने की सूचना मिलते ही रिम्स में खलबली मच गई. बरियातू पुलिस और रांची के दूसरे थाने की टीम के द्वारा उसके छिपने के स्थान पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
जमशेदपुर कोर्ट हाजत से दो कैदी फरार, गिरफ्तारी के लिए जा रही है छापेमारी
रिम्स से कैदी फरार होने के मामले में एसएसपी ने की कार्रवाई, तीन आरक्षी निलंबित
कब बंद होगा रिम्स से कैदियों की फरारी का सिलसिला, कागजों में सीमित हैं सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फिर कैदी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस