ETV Bharat / state

झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं, सरकार पूरी तरह से तैयार- स्वास्थ्य मंत्री - झारखंड में जेएन1

Alert regarding JN1 variant in Jharkhand. झारखंड में जेएन1 वैरिएंट का मरीज एक भी नहीं है, ये कहना है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का. शीतकालीन सत्र में भाग लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि सरकार हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है.

Not a single JN1 variant patient in Jharkhand said Health Minister Banna Gupta in Ranchi
झारखंड में जेएन1 वैरिएंट का मरीज एक भी नहीं
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 12:43 PM IST

झारखंड में JN1 को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

रांचीः केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN1 मिलने के बाद झारखंड सहित देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि झारखंड के लिए सुखद बात यह है कि इस वैरिएंट के एक भी कोई मरीज नहीं पाए गए हैं. भारत सरकार की ओर से इस नए सब वैरिएंट JN1 को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद झारखंड में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जिलों के डीसी, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक और प्राचार्य को कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार- स्वास्थ्य मंत्रीः इन सबके बीच झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं है. मीडिया में आ रही खबर भ्रामक है जो भी दो मरीज की बात आ रही है वह पहले से ही कोरोना के मरीज है. JN1 वैरिएंट के ये मरीज नहीं हैं. विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सजग और तत्पर है और इससे बचाव के लिए तैयारी पूरी की जा रही है जल्द ही मॉक ड्रिल के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त है. जो प्लांट बंद है वह आपात स्थिति के लिए है उसे भी खोला जाएगा इसलिए चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि केरल में कोरोना के वैरिएंट JN1 के मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों को गाइडलाइन जारी करते हुए सचेत किया गया है. इसके बाद रांची सहित पूरे राज्य भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है. रांची सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वहीं रिम्स में भी आवश्यक तैयारियां की गई है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से सभी सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस यानी सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण पाए जाने वाले मरीज का कोरोना जांच निश्चित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- झारखंड पूरी तरह से है तैयार

इसे भी पढे़ं- केरल में सामने आया कोविड-19 के सबस्ट्रेन जेएन.1 का मामला

झारखंड में JN1 को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान

रांचीः केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN1 मिलने के बाद झारखंड सहित देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि झारखंड के लिए सुखद बात यह है कि इस वैरिएंट के एक भी कोई मरीज नहीं पाए गए हैं. भारत सरकार की ओर से इस नए सब वैरिएंट JN1 को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद झारखंड में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जिलों के डीसी, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक और प्राचार्य को कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार- स्वास्थ्य मंत्रीः इन सबके बीच झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि झारखंड में JN1 का एक भी मरीज नहीं है. मीडिया में आ रही खबर भ्रामक है जो भी दो मरीज की बात आ रही है वह पहले से ही कोरोना के मरीज है. JN1 वैरिएंट के ये मरीज नहीं हैं. विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सजग और तत्पर है और इससे बचाव के लिए तैयारी पूरी की जा रही है जल्द ही मॉक ड्रिल के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त है. जो प्लांट बंद है वह आपात स्थिति के लिए है उसे भी खोला जाएगा इसलिए चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि केरल में कोरोना के वैरिएंट JN1 के मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों को गाइडलाइन जारी करते हुए सचेत किया गया है. इसके बाद रांची सहित पूरे राज्य भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है. रांची सदर अस्पताल में 30 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वहीं रिम्स में भी आवश्यक तैयारियां की गई है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से सभी सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस यानी सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण पाए जाने वाले मरीज का कोरोना जांच निश्चित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- झारखंड पूरी तरह से है तैयार

इसे भी पढे़ं- केरल में सामने आया कोविड-19 के सबस्ट्रेन जेएन.1 का मामला

Last Updated : Dec 21, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.