रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के विधानसभा सीट के लिए रांची जिला के 5 विधानसभा क्षेत्र का नॉमिनेशन शनिवार से शुरू हो जाएगा. नॉमिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत रांची, कांके, हटिया, खिजरी और सिल्ली के लिए नॉमिनेशन 16 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 25 नवंबर तक चलेगी. इन विधानसभा सीटों के लिए कलेक्ट्रेट के ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में नॉमिनेशन पेपर मिलेगी.
वहीं, रांची विधानसभा सीट के लिए सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा आरओ रहेंगे, कांके के आरओ मनोज कुमार, हटिया के आरओ अखिलेश कुमार सिन्हा, सिल्ली के आरओ सत्येंद्र कुमार और खिजरी के आरओ राजेश बरवार रहेंगे. दूसरे चरण के मतदान के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के पांचवे दिन तमाड़ से 1 अभ्यर्थी राष्ट्रीय महिला पार्टी की सोनिया ओड़ेया ने पर्चा दाखिल किया है, जबकि मांडर विधानसभा क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी ने नॉमिनेशन दाखिल नहीं किया है.
ये भी देखें- जब एक निर्दलीय विधायक को सौंप दी गई राज्य की कमान, मधु कोड़ा का कैंपस से कुर्सी तक का सफर
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सिर्फ 1 नॉमिनेशन पेपर खरीदे गए हैं. अभी तक तमाड़ से कुल 15 उम्मीदवारों ने 18 सेट नॉमिनेशन पेपर खरीदा है. वहीं, मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन पेपर खरीदा है. जिसमें बंधु तिर्की, राम लखन महली, देव कुमार धान, सुनील उरांव, सनी टोप्पो और एतवा लोहरा शामिल है.