रांचीः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरेलू गैस आपूर्ति को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है. इंडियन ऑयल के एरिया चीफ मैनेजर रमेश कुमार ने कहा है कि उपभोक्ता घरेलू गैस की उपलब्धता को लेकर कोई शंका न रखें. एलपीजी सिलिंडर की आपूर्ति को लेकर किसी तरह की रोक नहीं है. रमेश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आप अपने घरों में रहें, हमें सेवा का मौका दें.
और पढ़ें- JSCA ने दिये सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपए, हेमंत सोरेन को सौंपा चेक
मार्च महीने में घरेलू गैस की 30 प्रतिशत ज्यादा सप्लाई
इंडियन ऑयल के एरिया चीफ मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि इस महीने एलपीजी की आपूर्ति 30 प्रतिशत ज्यादा की गयी है. जो करीब 37000 घरेलू सिलेंडर होता है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक रिफिल बुकिंग न करायें, लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी की सेवा बिना रुके जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एलपीजी होम डिलीवरी की गाड़ी को न रोकें, घर पर सिलिंडर की होम डिलीवरी का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से होम डिलीवरी सेवा निर्बाध जारी रखने में लोगों से सहयोग की अपील की. लॉकडाउन के बाद से ही लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार परेशान दिख रहे हैं. इसी के तहत इंडियन ऑयल ने उपभोक्ताओं को यह जानकारी दी गई. जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा रही है. कई टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं.