रांची: आरयू ऑफलाइन तरीके से क्लासेस नहीं शुरू करवाएगी. राज्य सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही रांची विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस संचालित की जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन तरीके से क्लास संचालित किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका शत प्रतिशत लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं नामांकन में भी रांची विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों से पीछे है.
इसे भी पढ़ें- देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील
ऑनलाइन क्लासेज से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है फायदा
विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे की मानें तो विश्वविद्यालय की ओर से फिलहाल ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जा रहे हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए विश्वविद्यालय ने भी अपने स्तर पर कुछ पहल की है. लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है. यहां तक कि इस सेशन में वह नामांकन भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. नए सत्र में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों को चांसलर पोर्टल के जरिए आवेदन देना है. लेकिन विद्यार्थी आवेदन करने में समर्थ नहीं हो पा रहे हैं. क्योंकि उन्हें सही तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं मिल पा रहा है और रांची विश्वविद्यालय में नामांकन प्रतिशत में कमी की सबसे बड़ी वजह यही है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर विद्यार्थी इस सत्र में नामांकन अब तक नहीं करवा पाए हैं. इस मामले को लेकर भी रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने चिंता व्यक्त की है.