रांची: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के फर्जी डिग्री मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद सांसद द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया. जिससे सांसद को थोड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राज्य सरकार को मामले में 3 सप्ताह का समय देते हुए जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही मामले के शिकायतकर्ता विष्णु कांत झा को भी अपना जवाब पेश करने को कहा है. दोनों जवाब के बाद मामले पर सुनवाई की जाएगी. इस बीच अदालत ने सांसद को राहत देते हुए अगली सुनवाई तक सरकार को किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: सदन में नमाज कक्ष का विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी, भानू ने कहा- भाजपा के दबाव का हुआ असर
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की गई. अदालत ने सरकार के अधिवक्ता द्वारा समय मांगने के बाद उनकी आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें 3 सप्ताह के बाद जवाब पेश करने को कहा है. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद रखने को कहा है.
4 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई
बता दें कि विष्णु कांत झा ने सांसद के डिग्री को फर्जी बताते हुए याचिका दायर की है. उसी याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. पूर्व में भी राज्य सरकार और शिकायतकर्ता को अदालत ने मामले में जवाब पेश करने को कहा था लेकिन जवाब पेश नहीं किया जा सका. एक बार फिर अदालत ने उन्हें जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.