रांची में वज्रपात से 9 बकरी की मौत, बकरी पालकों में मायूसी - चरिमा गांव में वज्रपात
रांची के चरिमा गांव में वज्रपात के चपेट में आने से नौ बकरियों की मौत हो गई. बकरी पालक बकरी को चराने के लिए खेत में ले गई थी. इस दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी और सभी बकरी खेत के पास आम के पेड़ के नीचे बारिश से बच रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गया.
रांची: जिले के ईंटाचिन्द्री पंचायत के चरिमा गांव में बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आने से नौ बकरियों की मौत हो गई, जिसमें गांव के रामसखिया उराईन की सात बकरियां और चरिया उराईन की दो बकरियां शामिल है. बकरी पालक बकरी को चराने के लिए सोकरा टांड़ के पास खेत में ले गई थी. इस दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी और सभी बकरी खेत के पास आम के पेड़ के नीचे बारिश से बच रही थी. इस दौरान अचानक वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से नौ बकरीयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, जानिए लाठीचार्ज के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का दर्द
घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया बुधराम बाड़ा ने अंचलाधिकारी अमृता खाखा से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बकरी पालक में काफी मायूसी है.