ETV Bharat / state

अनगड़ा मॉब लिंचिंग मामले में नौ गिरफ्तार, इलाके में तनावपूर्ण शांति - महेशपुर कब्रिस्तान

रांची में अनगड़ा इलाके के महेशपुर गांव के रहने वाले मुबारक खान की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बरकरार है.

Nine arrested in Ranchi's anagada mob lynching case
अनगड़ा मॉब लिंचिंग मामले में नौ गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:49 AM IST

रांचीः अनगड़ा इलाके के महेशपुर गांव के रहने वाले मुबारक खान की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

माहौल तनावपूर्ण

घटना को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी लोगों में आक्रोश रहा. घटनाक्रम को लेकर इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. सिरका गांव की मुखिया अनीता देवी का महेशपुर चौक के पास आक्रोशित महिलाओं ने पुतला फूंका, शनिवार की रात में हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस की ओर से मुबारक का शव उठाकर थाने ले जाने देने की बात से वे मुखिया से नाराज थे. ग्रामीणों का आरोप था कि, मुखिया की पहल पर ही पुलिस शव को उठाकर थाना ले गई. मुखिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. आक्रोश बढ़ रहा था, सड़क जाम करने की भी तैयारी में थे, हालांकि पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया. इधर, सोमवार को महेशपुर कब्रिस्तान में मुबारक खान के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मुबारक के शव को दफनाया गया. जनाजे में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी शामिल हुए. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शव को कंधा दिया और मिट्टी भी दी.

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
दफनाए जाने के लिए जनाजा निकालने से पूर्व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा भी किया. बगैर मुआवजा के ग्रामीण शव उठने नहीं दे रहे थे. इसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिल्ली डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा महेशपुर पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने मृतक की विधवा तबस्सुम खातून को पचास हजार रुपये की राशि दी. नौशाद आलम ने बताया कि, एसएसपी रांची के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से राशि दी जा रही है. कागजी कारवाई के बाद मॉब लिंचिंग में मारे गए मुबारक के पीड़ित परिजनों को मिलनेवाले दो लाख रुपये मुआवजा राशि का भी भुगतान कराया जाएगा. इसके अलावा खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी पांच हजार रुपये की मदद की. पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंचल कार्यालय अनगड़ा की ओर से अंचल पदाधिकारी पुष्पक रजक ने तीन हजार रुपये दिया, शेष राशि का भुगतान कागजी कारवाई के बाद दिए जाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड देश का 7वां राज्य, जहां प्राइवेट कंपनियों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में दुर्गा मुंडा, जीतू महतो, साहेबराम महतो, परेशनाथ महतो, कारूलाल महतो, चुन्नू लाल ठाकुर, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो और राजू मुंडा शामिल हैं. इधर,जहां युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई उस गांव सिरका और मृतक के गांव महेशपुर दोनों की पुलिस निगरानी कर रही है. दोनों गांवों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पदाधिकारियों की तैनाती भी की गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.


पुलिस ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में कानून को हाथ में न लिया जाए. कोई गलत करते पकड़ा जाए, तो पुलिस को सूचना दें. ग्रामीण एसपी ने कहा है कि मामले में किसी निर्दोष का नाम आया तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं, उनके ही खिलाफ कार्रवाई होगी, जो घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं.

रांचीः अनगड़ा इलाके के महेशपुर गांव के रहने वाले मुबारक खान की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने

माहौल तनावपूर्ण

घटना को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी लोगों में आक्रोश रहा. घटनाक्रम को लेकर इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. सिरका गांव की मुखिया अनीता देवी का महेशपुर चौक के पास आक्रोशित महिलाओं ने पुतला फूंका, शनिवार की रात में हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस की ओर से मुबारक का शव उठाकर थाने ले जाने देने की बात से वे मुखिया से नाराज थे. ग्रामीणों का आरोप था कि, मुखिया की पहल पर ही पुलिस शव को उठाकर थाना ले गई. मुखिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. आक्रोश बढ़ रहा था, सड़क जाम करने की भी तैयारी में थे, हालांकि पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया. इधर, सोमवार को महेशपुर कब्रिस्तान में मुबारक खान के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मुबारक के शव को दफनाया गया. जनाजे में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी शामिल हुए. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शव को कंधा दिया और मिट्टी भी दी.

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
दफनाए जाने के लिए जनाजा निकालने से पूर्व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा भी किया. बगैर मुआवजा के ग्रामीण शव उठने नहीं दे रहे थे. इसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिल्ली डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा महेशपुर पहुंचे. ग्रामीण एसपी ने मृतक की विधवा तबस्सुम खातून को पचास हजार रुपये की राशि दी. नौशाद आलम ने बताया कि, एसएसपी रांची के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से राशि दी जा रही है. कागजी कारवाई के बाद मॉब लिंचिंग में मारे गए मुबारक के पीड़ित परिजनों को मिलनेवाले दो लाख रुपये मुआवजा राशि का भी भुगतान कराया जाएगा. इसके अलावा खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी पांच हजार रुपये की मदद की. पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंचल कार्यालय अनगड़ा की ओर से अंचल पदाधिकारी पुष्पक रजक ने तीन हजार रुपये दिया, शेष राशि का भुगतान कागजी कारवाई के बाद दिए जाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड देश का 7वां राज्य, जहां प्राइवेट कंपनियों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में दुर्गा मुंडा, जीतू महतो, साहेबराम महतो, परेशनाथ महतो, कारूलाल महतो, चुन्नू लाल ठाकुर, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो और राजू मुंडा शामिल हैं. इधर,जहां युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई उस गांव सिरका और मृतक के गांव महेशपुर दोनों की पुलिस निगरानी कर रही है. दोनों गांवों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पदाधिकारियों की तैनाती भी की गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.


पुलिस ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में कानून को हाथ में न लिया जाए. कोई गलत करते पकड़ा जाए, तो पुलिस को सूचना दें. ग्रामीण एसपी ने कहा है कि मामले में किसी निर्दोष का नाम आया तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं, उनके ही खिलाफ कार्रवाई होगी, जो घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.