रांची: बड़े शहरों की तरह राजधानी रांची में भी देर रात तक लगने वाले बाजार की शुरुआत जल्द होने जा रही है. रांची के मोराबादी मैदान के पास नाइट मार्केट के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है और वहां पर नगर निगम की तरफ से युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. नाइट मार्केट में शाम 6:00 बजे से रात के 11.30 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी. इसके लिए दुकानदारों को नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा, तब जाकर वो नाइट मार्केट में अपनी दुकान लगा सकते हैं. नाइट मार्केट में दुकान लगाने वाले को प्रतिमाह नगर निगम के खाते में पांच हजार रुपए जमा करने की शर्त रखी गई है.
ये भी पढे़ं-संवरेगी रांची-सजेगा शहरः सीएम हेमंत सोरेन ने कि 84 करोड़ की 45 विकास योजनाओं की शुरुआत
15 अप्रैल से नाइट मार्केट की हो सकती है शुरुआतः इस संबंध में रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि मोरहाबादी क्षेत्र में देर रात तक लोग घूमते-फिरते हैं. ऐसे में यदि वहां पर नाइट मार्केट की शुरुआत की जाए तो लोग बाजार में खरीदारी भी कर सकेंगे और साथ ही नगर निगम को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक नाइट मार्केट की शुरुआत हो सकती है, लेकिन दुकानदार रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं. जिस वजह से नाइट मार्केट की शुरुआत होने में देरी भी हो सकती है.
कई दुकानदारों ने पांच हजार रुपए प्रति माह किराया पर उठाए सवालः वहीं नाइट मार्केट की शुरुआत होने पर कई दुकानदारों ने खुशी जाहिर की है तो कई दुकानदारों ने सवाल भी उठाए हैं. मोरहाबादी में वर्षों से दुकान कर रहे रजनीश कुमार बताते हैं नाइट मार्केट में दुकान लगाने के लिए पांच हजार रुपए प्रति माह जमा करने के लिए कहा गया है. यह गरीब दुकानदारों के लिए अत्यधिक रकम है. क्योंकि एक दुकानदार मुश्किल से महीने में 15 से 20 हजार रुपए ही कमा पाते हैं. ऐसे में यदि पांच हजार रुपए प्रति माह नगर निगम को ही किराया के रूप में दे देंगे तो फिर गरीब दुकानदार अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे.
सुरक्षा को लेकर दुकानदारों में संशयः वहीं कई दुकानदारों ने सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं. दुकानदारों ने कहा कि शाम 6:00 बजे से देर रात 11:30 बजे तक दुकान लगाने की अनुमति निगम के तरफ से दी गई है, लेकिन 11:30 के बाद जब दुकानदार अपनी दुकान हटाकर घर जाएंगे तो असामाजिक तत्वों के द्वारा छिनतई और मारपीट जैसी घटनाओं से बचाने के लिए पुलिसिंग की भी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि दुकानदार सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंच सकें.
लोगों को मिलेगा रोजगारः वहीं मोरहाबादी में अपनी दुकान संचालित करने वाले छोटन मेहता बताते हैं कि राजधानी का मोरहाबादी एक ऐसा जगह है, जहां पर देर रात तक लोग घूमने-फिरने आते हैं और परिवार के साथ समय गुजारते हैं. ऐसे में यदि यहां पर नाइट मार्केट की शुरुआत की जाएगी तो लोगों को तो आनंद आएगा ही साथ ही जो दुकानदार होंगे उन्हें भी रोजगार मिल पाएगा.
नाइट मार्केट को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साहः वहीं रांची के मोरहाबादी में शुरू हो रहे नाइट मार्केट को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है. इस संबंध में रांची निवासी सुशील कुमार ने बताया कि रांची नगर निगम को यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए, ताकि राजधानी के लोग देर रात तक मोरहाबादी पहुंचकर खरीदारी कर सके और समय गुजार सकें.
समय पर नाइट मार्केट का काम पूरा होने की उम्मीदः वहीं नाइट मार्केट का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है. मार्केट परिसर में स्टैंड लाइट, पेवर ब्लॉक लगाने का काम पूरा हो गया है. काम करा रहे ठेकेदारों और मजदूरों ने बताया कि जल्द काम को समाप्त कर लिया जाएगा और निगम को हैंडओवर कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि राजधानी में नाइट मार्केट का इंतजार राजधानीवासियों को लंबे समय से था. अब देखने वाली बात होगी कि राजधानी के लोग कब तक नाईट मार्केट का दीदार कर पाते हैं.