रांची: आरएसएस के बाद सबसे बड़े भारतीय स्वतंत्र संगठन के रूप में जाना जाने वाला संगठन निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फॉरम एंड एक्टिविटी) झारखंड की नृत्य, कला और संस्कृति को अपने पूरे प्रयास से राष्ट्र की धरोहर के रूप में सामने लाने का प्रयास करेगा. प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए निफा के वाइस प्रेसीडेंट राधे श्याम प्रजापति ने ये बातें कही.
इस दौरान वाइस प्रेसीडेंट राधे श्याम प्रजापति ने यह भी कहा कि नवंबर के अंत तक विधानसभा से अलबर्ट एक्का चौक तक एक रैली निकाली जाएगी. इस रैली में देश भर के कलाकार अपने-अपने राज्य की झलक प्रस्तुत करते हुए रोड शो करेंगे. इस रैली में झारखंड के कलाकारों को भी अपना सांस्कृतिक परिचय देने का एक महत्वपूर्ण मौका मिलेगा.
वहीं, हर साल संगठन अपने वार्षिक दिवस के दिन राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करता है. इस वर्ष भी हरियाणा में वार्षिक दिवस मनाया जाएगा. इसमें झारखंड के सबसे ज्यादा कलाकारों को मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा झारखंड में एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें निफा के 22 सदस्य साइकिल से पूरे झारखंड का दौरा करेंगे और झारखंड की कला और संस्कृति पर शोध कर उसे राष्ट्रीय स्तर पर लाने का प्रयास करेंगे.