रांची: सरायकेला-खरसांवा के तरूलडील थाना के पांच पुलिसकर्मियों की भाकपा माओवादियों की ओर से हत्या मामले की जांच एनआईए ने टेक ओवर कर लिया है. एनआईए ने इस मामले में झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके उग्रवादी कमांडर बोयदा पाहन समेत 14 उग्रवादियों को नामजद आरोपी बनाया है.
सरायकेला में पुलिस वाहन पर हमला
14 जून 20919 को तीरूलडीह के कुकुरूहाट बाजार में भाकपा माओवादियों ने पेट्रोलिंग करने निकली पुलिस टीम पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद माओवादियों ने 2 पिस्टल, 70 जिदा कारतूस, 3 राइफल और 550 राउंड कारतूस, 10 मैगजीन, मोबाइल और बैलेट लूट लिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया था. वायरलेस के जरिए थाने को सूचना न दी जा सके, इसके लिए माओवादियों ने वायरलेस भी लूट लिया था.
ये भी पढ़ें-डॉक्टरी सलाह के अुनसार ही होगा लालू यादव का इलाज, मुहैया कराई जाएगी हर सुविधाः बन्ना गुप्ता
एनआईए ने इन आरोपियों को किया चार्जशीटेड
एनआईए ने इस मामले में सरायकेला-खरसांवा पुलिस की ओर से गिरफ्तार, चार्जशीटेड माओवादी और उसके समर्थकों को नामजद आरोपी बनाया है. एनआईए ने इस मामले में चौका के सुनील टुडू, श्रीराम मांझी, नरेश उर्फ रामू लोहरा, इचागढ़ के बुधराम मार्डी, आलमगीर अंसारी, तबारक अंसारी, कुचाई के मंगल टोपनो, तमाड़ के जोसेफ पूर्ति, एनम हेस्सा पूर्ति, खरसांवा के लखन सरदार, सोयना सिंह सरदार, राकेश मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा, नैना उर्फ बिरसा बिरहोर और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके मुरहू के बोयदा पाहन को आरोपी बनाया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर कार्रवाई
एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या से जुड़े केस को टेकओवर किया है. गृह मंत्रालय ने 7 दिसंबर को केस को टेकओवर करने संबंधी आदेश जारी किया था, जिसके बाद तीरूलडीह थाने में एसआई दयानंद राम के बयान पर दर्ज केस को टेकओवर किया गया. एनआईए रांची के ब्रांच ऑफिस में पोस्टेड इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिन्हा को केस का मुख्य अनुसंधानक पदाधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-लापरवाही: डॉक्टरों ने बिना इजाजत दिव्यांग शख्स की कर दी नसबंदी, कार्रवाई की मांग
सरायकेला में माओवादियों का दस्ता डेढ़ सालों से कर रहा कैंप
सरायकेला में माओवादियों का दस्ता बीते डेढ़ सालों से कैंप कर रहा है. हथियार की जरूरत के लिए माओवादियों ने रेकी कर पुलिस बलों पर हमला कर हथियार लूटा था. इस कांड की साजिश रचने में भाकपा माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर पतिराम मांझी उर्फ अनल, महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा जैसे बड़े माओवादी शामिल थे. एनआईए की कार्रवाई से कोल्हान में सक्रिय माओवादियों को झटका लग सकता है.