ETV Bharat / state

NIA को चाहिए झारखंड पुलिस से तेजतर्रार अफसर, झारखंड से जुड़े 11 कांडों की कर रहा अनुसंधान - मगध-आम्रपाली परियोजना से लेवी वसूली और मनी लाउंड्रिंग

झारखंड में भाकपा माओवादी और दूसरे नक्सली समूहों के खिलाफ एनआईए जांच में तेजी देखने को मिल रही है. एनआईए के एसपी अमित सिंह ने इस संबंध में झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को पत्र भेजा है. उन्होंने डीजीपी से राज्य पुलिस से तेजतर्रार जांच अधिकारियों की मांग की है, ताकि झारखंड से जुड़े मामलों को जल्द खत्म किया जाए.

NIA needs firearm officer from Jharkhand Police, is doing research on 11 cases related to Jharkhand
एनआईए
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:27 AM IST

रांची: झारखंड में भाकपा माओवादी और दूसरे नक्सली समूहों के खिलाफ एनआईए जांच में रेस हो गई है. मामले में और तेजी लाने के लिए एनआईए ने झारखंड से जुड़े मामलों के अनुसंधान के लिए झारखंड पुलिस की मदद मांगी है. एनआईए ने राज्य पुलिस से तेजतर्रार जांच अधिकारियों की मांग की है.

NIA needs firearm officer from Jharkhand Police, is doing research on 11 cases related to Jharkhand
झारखंड पुलिस
DGP को लिखा पत्र
एनआईए के एसपी अमित सिंह ने इस संबंध में झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को पत्र भेजा है. डीजीपी को भेजे गए पत्र में एनआईए एसपी ने लिखा है कि झारखंड में 11 केस का अनुसंधान एनआईए कर रही है, इसमें से चार कांड अतिमहत्वपूर्ण है. माओवादियों, टीपीसी नक्सलियों और पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ अवैध रूप से लेवी वसूली, पैसे से हथियार और गोला बारूद की खरीद से जुड़े कांड अनुसंधानरत है, क्युंकि ये मामले झारखंड से जुड़े है, इन कांडों में अनुसंधान के लिए राज्य के योग्य अफसरों की जरूरत है.

ये भी देखें- CM के ट्वीट के बाद वायरल वीडियो पर डीसी ने की कार्रवाई, होमगार्ड पर गिरी गाज

कितने अफसरों की जरूरत
एनआईए एसपी ने पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर पुलिस के पांच इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर की मांग की है. एनआईए के पत्र के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जिनकी सेवा एनआईए को तय समय सीमा के लिए दी जाएगी.

ये भी देखें- 3 दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए लक्ष्य निर्धारित, डीसी ने दिए कई निर्देश


इन महत्वपूर्ण कांडों के लिए चाहिए अनुसंधानक

  • मगध-आम्रपाली परियोजना से लेवी वसूली और मनी लाउंड्रिंग के मामले में एनआईए जांच कर रही है. टंडवा थाना में दर्ज कांड 2/16 को गृह मंत्रालय के आदेश पर टेकओवर कर जांच शुरू की गई थी. इस मामले में एनआईए ने टीपीसी, सीसीएल के कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी की है. कांड में आगे का अनुसंधान अभी जारी है.
  • बालूमाथ माओवादियों पर विदेशी हथियार और गोला बारूद की खरीद का मामला दर्ज था. इस मामले में दर्ज कांड संख्या 225/18 को एनआईए ने टेकओवर किया है.
  • बेड़ो में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के 25 लाख नोटबंदी के दौरान पकड़े गए थे. इस मामले में पीएलएफआई के निवेशकों और कई शेल कंपनियों की जानकारी एनआईए को मिली है. केस में गुजरात के व्यवसायी समेत कई आरोपी अभी जेल में बंद है.
  • गिरिडीह के सरिया में माओवादियों का छह लाख, आधार कार्ड समेत कई कागजात बरामद किए गए थे. इस मामले में एनआईए ने 9 जुलाई 2018 को केस टेकओवर किया था. इस केस का अनुसंधान अभी जारी है. माओवादियों के निवेशक इस मामले में आरोपी है.

रांची: झारखंड में भाकपा माओवादी और दूसरे नक्सली समूहों के खिलाफ एनआईए जांच में रेस हो गई है. मामले में और तेजी लाने के लिए एनआईए ने झारखंड से जुड़े मामलों के अनुसंधान के लिए झारखंड पुलिस की मदद मांगी है. एनआईए ने राज्य पुलिस से तेजतर्रार जांच अधिकारियों की मांग की है.

NIA needs firearm officer from Jharkhand Police, is doing research on 11 cases related to Jharkhand
झारखंड पुलिस
DGP को लिखा पत्रएनआईए के एसपी अमित सिंह ने इस संबंध में झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को पत्र भेजा है. डीजीपी को भेजे गए पत्र में एनआईए एसपी ने लिखा है कि झारखंड में 11 केस का अनुसंधान एनआईए कर रही है, इसमें से चार कांड अतिमहत्वपूर्ण है. माओवादियों, टीपीसी नक्सलियों और पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ अवैध रूप से लेवी वसूली, पैसे से हथियार और गोला बारूद की खरीद से जुड़े कांड अनुसंधानरत है, क्युंकि ये मामले झारखंड से जुड़े है, इन कांडों में अनुसंधान के लिए राज्य के योग्य अफसरों की जरूरत है.

ये भी देखें- CM के ट्वीट के बाद वायरल वीडियो पर डीसी ने की कार्रवाई, होमगार्ड पर गिरी गाज

कितने अफसरों की जरूरत
एनआईए एसपी ने पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर पुलिस के पांच इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर की मांग की है. एनआईए के पत्र के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जिनकी सेवा एनआईए को तय समय सीमा के लिए दी जाएगी.

ये भी देखें- 3 दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए लक्ष्य निर्धारित, डीसी ने दिए कई निर्देश


इन महत्वपूर्ण कांडों के लिए चाहिए अनुसंधानक

  • मगध-आम्रपाली परियोजना से लेवी वसूली और मनी लाउंड्रिंग के मामले में एनआईए जांच कर रही है. टंडवा थाना में दर्ज कांड 2/16 को गृह मंत्रालय के आदेश पर टेकओवर कर जांच शुरू की गई थी. इस मामले में एनआईए ने टीपीसी, सीसीएल के कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी की है. कांड में आगे का अनुसंधान अभी जारी है.
  • बालूमाथ माओवादियों पर विदेशी हथियार और गोला बारूद की खरीद का मामला दर्ज था. इस मामले में दर्ज कांड संख्या 225/18 को एनआईए ने टेकओवर किया है.
  • बेड़ो में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के 25 लाख नोटबंदी के दौरान पकड़े गए थे. इस मामले में पीएलएफआई के निवेशकों और कई शेल कंपनियों की जानकारी एनआईए को मिली है. केस में गुजरात के व्यवसायी समेत कई आरोपी अभी जेल में बंद है.
  • गिरिडीह के सरिया में माओवादियों का छह लाख, आधार कार्ड समेत कई कागजात बरामद किए गए थे. इस मामले में एनआईए ने 9 जुलाई 2018 को केस टेकओवर किया था. इस केस का अनुसंधान अभी जारी है. माओवादियों के निवेशक इस मामले में आरोपी है.
Intro:एनआईए को चाहिए झारखंड पुलिस से तेजतर्रार अफसर , एनआईए झारखंड से जुड़े 11 कांडों की कर रहा अनुसंधान

रांची।
झारखंड में भाकपा माओवादी और दूसरे नक्सली समूहों के खिलाफ एनआईए जांच में रेस हो गई है। मामले में और तेजी लाने के लिए एनआईए ने झारखंड से जुड़े मामलों के अनुसंधान के लिए झारखंड पुलिस की मदद मांगी है। एनआईए ने राज्य पुलिस से तेजतर्रार जांच अधिकारियों की मांग की है।

डीजीपी को लिखा पत्र

एनआईए के एसपी अमित सिंह ने इस संबंध में झारखंड के डीजीपी कमलनयन चौबे को पत्र भेजा है। डीजीपी को भेजे गए पत्र में एनआईए एसपी ने लिखा है कि झारखंड में 11 केस का अनुसंधान एनआईए कर रही है, इसमें से चार कांड अतिमहत्वपूर्ण हैं। माओवादियों, टीपीसी उग्रवादियों व पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा अवैध रूप से लेवी वसूली, पैसे से हथियार व गोला बारूद की खरीद से जुड़े कांड अनुसंधानरत हैं, चूंकि ये मामले झारखंड से जुड़े हैं, इन कांडों में अनुसंधान के लिए राज्य के योग्य अफसरों की जरूरत है।

कितने अफसरों की जरूरत

एनआईए एसपी ने पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर पुलिस के पांच इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर की मांग की है। एनआईए के पत्र के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जिनकी सेवा एनआईए को तय समय सीमा के लिए दी जाएगी।

इन महत्वपूर्ण कांडों के लिए चाहिए अनुसंधानक
- मगध- आम्रपाली परियोजना से लेवी वसूली व मनी लाउंड्रिंग के मामले में एनआईए जांच कर रही है। टंडवा थाना में दर्ज कांड 2/16 को गृह मंत्रालय के आदेश पर टेकओवर कर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में एनआईए ने टीपीसी, सीसीएल के कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी की है। कांड में आगे का अनुसंधान अभी जारी है।
- बालूमाथ माओवादियों के द्वारा विदेशी हथियार व गोला बारूद की खरीद का मामला दर्ज था। इस मामले में दर्ज कांड संख्या 225/18 को एनआईए ने टेकओवर किया है।
- बेड़ो में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के 25 लाख नोटबंदी के दौरान पकड़े गए थे। इस मामले में पीएलएफआई के निवेशकों व कई शेल कंपनियों की जानकारी एनआईए को मिली है। केस में गुजरात के व्यवसायी समेत कई आरोपी अभी जेल में बंद हैं।
- गिरिडीह के सरिया में माओवादियों का छह लाख, आधार कार्ड समेत कई कागजात बरामद किए गए थे। इस मामले में एनआईए ने 9 जुलाई 2018 को केस टेकओवर किया था। इस केस का अनुसंधान अभी जारी है। माओवादियों के निवेशक इस मामले में आरोपी हैं।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.