रांचीः झारखंड के चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव के हुए बम ब्लास्ट मामले में एनआईए ने पहला चार्जशीट दायर कर दिया है. इस ब्लास्ट में झारखंड पुलिस के तीन जवान शहीद हुए थे. एनआईए ने हमले के आरोपी नक्सली सुखराम रामताई और मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायर जैकी पारदी पर चार्जशीट दायर किया है. टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए के रांची ब्रांच ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया था.
यह भी पढ़ेंः लांजी नक्सली हमलाः रामराई हांसदा समेत तीन माओवादी NIA के रिमांड पर, तीन जवान हुए थे शहीद
एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए कुख्यात अपराधी और आर्म्स सप्लायर जैकी ने ही माओवादियों को विस्फोटक सप्लाई की थी. जैकी की ओर से विस्फोटक बनाने के लिए प्रयोग में आने वाला 700 किलोग्राम पोटाश मध्य प्रदेश के बेहरोई से झारखंड भेजा गया था. विस्फोटक बनाने वाले समान को जैकी ने सुखराम रामताई तक पहुंचाया था.
झारखंड में मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गैंग हथियार सप्लाई करती है. झारखंड में भाकपा माओवादियों के शीर्ष नक्सलियों तक एके 47 जैसे घातक हथियार की सप्लाई करने वाले जैकी पारदी को एनआईए ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. सरायकेला पुलिस ने साल 2020 के दिसंबर महीने में जैकी को गिरफ्तार किया था. खरसावां कुचाई मुख्य मार्ग में पुलिस चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली थी. चेकिंग के दौरान चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा से माओवादियों को गोला बारूद पहुंचाने की के लिए एडवांस पैसा लेने जा रहा था, तभी गिरफ्तार किया गया था.
लांजी में मार्च 2021 में माओवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को डायरेक्शनल लैंडमाइंस के जरिए निशाना बनाया था. इस हमले में तीन पुलिस जवान शहीद हुए थे. इस मामले में एनआईए ने कई संदिग्धों और माओवादियों से पूछताछ की थी. हथियार सप्लायर के तौर पर जैकी पारदी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और पूछताछ की. बताया जा रहा है कि जैकी झारखंड के जेल में बंद होने के बावजूद हैंडलर्स के जरिए आर्म्स की सप्लाई करता है. झारखंड में जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री के जरिए पहले ही माओवादियों तक हथियार पहुंचने का खुलासा हो चुका है. बिहार के हथियार तस्करों का गैंग जबलपुर आर्म्स फैक्ट्री के कर्मियों से मिलीभगत कर घातक हथियार बिक्री करता था.
एनआईए ने टोकलो थाना में दर्ज मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया. चार मार्च 2021 को चाईबासा जिले के लांजी में आइडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. लांजी पहाड़ी पर माओवादियों ने पुलिस जवानों पर अत्याधुनिक तरीके से हमला कर दिया था. इसमें झारखंड जगुआर के कॉन्स्टेबल हरिद्वार साह, कॉन्स्टेबल किरण सुरीन और हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शहीद हो गए थे.