- आज नक्सलियों का झारखंड बंद
नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध और रिहाई की मांग को लेकर झारखंड बंद किया गया है. नक्सलियों की ओर से बंद के आह्वान पर झारखंड पुलिस अलर्ट है.
- आज से झारखंड में फिर बढ़ेगी ठंड
प्रदेश में अगले 72 घंटे तक बारिश के आसार नहीं है. हालांकि, अधिकतर इलाके में आज आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. इससे ठंड बढ़ेगी. 28 जनवरी से एक बार फिर बर्फीली हवा चलने की संभावना है.
- आज राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के सभी 117 उम्मीदवार गुरुवार यानी आज स्वर्ण मंदिर में दर्शन करेंगे और लंगर में शामिल होंगे. इसके बाद राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे.
- भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की आज पीएम मोदी ऑनलाइन करेंगे मेजबानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज वर्चुअल माध्यम से प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. इस दौरान संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने और उभरती क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा किए जाने की संभावना है.
- आज एअर इंडिया को टाटा समूह को सौंपने की संभावना
एअर इंडिया विनिवेश 27 जनवरी यानी आज पूरा किया जाना है. इसका अर्थ है कि 27 जनवरी को एअर इंडिया टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा.
- आज बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे अमित शाह
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में धार देने के लिए गुरुवार को ब्रज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है. इस दौरान वृंदावन और मथुरा के दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय ग्रृहमंत्री अमित शाह 11:00 बजे वृंदावन पहुंचेंगे. इसके बाद ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे.
- उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज होंगे बीजेपी में शामिल
कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर लगातार बगावती तेवर सामने आ रहे हैं. असंतोष के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा से उनकी नजदीकियों की खबरों के बीच पार्टी ने उन्हें सभी पदों से पिछले दिनों हटा दिया था.
- आज निर्वाचन आयोग से मिलेगा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य सौगत रॉय, अपरूपा पोद्दार, राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और अबीर रंजन विश्वास शामिल होंगे.