- रांची में निगमकर्मियों को आज से प्रिकॉशनरी डोज
कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए रांची नगर निगम अपने कर्मियों को प्रिकॉशनरी डोज दिलाएगा. इसको लेकर सोमवार से निगम मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा.
- आज पांडेय गणपत राय की जयंती
1857 के क्रांतिवीर शहीद पांडेय गणपत राय की 213वीं जयंती सोमवार यानी आज मनायी जाएगी. इस दौरान उनकी जन्मस्थली गांव लोहरदगा जिले के भौंरो में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- बिहार में आज से संविदा कर्मियों का आंदोलन
संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी आंदोलन करेंगे. इसके लिए नये सिरे से सरकार का विरोध किया जायेगा. 17 से 31 जनवरी तक राज्यभर में काला बिल्ला लगाकर कर्मचारी काम करेंगे.
- सीएम केजरीवाल आज दिखाएंगे इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी
प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
- दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन यानी आज संबोधित करेंगे. पांच दिवसीय यह शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है.
- ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार को सुनवाई होगी. शिवराज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर याचिका लगाई है.
- आज जल्लीकुट्टू पारंपरिक खेल का आयोजन
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पारंपरिक खेल का आज आयोजन किया जाएगा. पहले यह 16 जनवरी को आयोजित होने वाला था. लेकिन वीकेंड कर्फ्यू की वजह से सोमवार से आयोजित किया जाएगा.
- यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज
यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी सियासी दल ने अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी करने के बाद बीजेपी बाकी बचे उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन करने में जुटी है. दिल्ली में आज यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा.