झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा हैं रूबरू.
- कांग्रेस आज रांची में राजभवन का करेगी घेराव
केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 15 जनवरी को शुक्रवार को 5000 किसानों के साथ राजभवन का घेराव करेगी. कांग्रेस की इस किसान आक्रोश रैली में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा है कि पार्टी इससे संतुष्ट नहीं है, जब तक कानून पूरी तरह से खत्म नहीं होता है, तब तक पार्टी आंदोलन करती रहेगी.
- कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर किसानों से आज फिर होगी बात
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से अगले दौर की बातचीत शुक्रवार को होगी. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानूनों का मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है. मुझे इस पर टिप्पणी करना आवश्यक नहीं लगता. बातचीत का अगला दौर 15 जनवरी को है, मुझे उम्मीद है कि हम इसका हल निकालेंगे.
- झारखंड में ओला-उबर टैक्सी चालकों की हड़ताल का दूसरा दिन
प्रदेश टैक्सी चालक यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को ओला-उबर टैक्सी चालक तीन दिन के हड़ताल पर चले गए. शुक्रवार को हड़ताल का दूसरा दिन है. इससे लोगों को परेशानी बढ़ सकती है. चालकों का कहना है हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम हड़ताल की अवधि बढ़ा भी सकते हैं.
- रांची में विहिप की प्रदेश स्तरीय बैठक
रांची में आज विश्व हिंदू परिषद की अहम बैठक होगी. इसमें निधि जुटाकर राम मंदिर निर्माण के लिए देने की योजना पर चर्चा की जाएगी. साथ ही निधि जुटाने के लिए अभियान चलाने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में वीएचपी के कई प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे.
- रांची में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रांची में 15 जनवरी को सुबह 11:00 बजे प्रदेश भाजपा ऑफिस में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे सैयद जफर कई मुद्दों पर मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे.
- चलो रांची को रमणीक बनाएं कार्यक्रम का आखिरी दिन
चलो रांची को रमणीक बनाएं कार्यक्रम का शुक्रवार को आखिरी दिन है. रांची नगर निगम की ओर से शुरु कराए गए अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर में लंबे समय से पड़े कचरे का उठान कराया गया.
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की शुरुआत
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) के तीसरा चरण की शुक्रवार से शुरुआत हो रही है. युवाओं में कौशल विकास करने की यह योजना सभी राज्यों के 600 जिलों में शुरू होगी. पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत 2020-21 की अवधि के दौरान आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसपर 948.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- यूपी के लव जिहाद कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई का हवाला देते हुए याचिकाओं को खारिज करने की मांग की. अब इन याचिकाओं पर सुनवाई 15 जनवरी को होगी.
- संसद भवन की नई इमारत का निर्माण होगा शुरू
नई दिल्ली में बनाई जा रही संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले विरासत संरक्षण समिति ने इसके निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी थी. समिति में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की मंजूरी के बाद इसका निर्माण कार्य आज से शुरू किया जाएगा.
- IND और AUS बार्डर-गावस्कर ट्राफी का आखिरी मुकाबला
बार्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से शुरू हो गया. ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में चोटिल टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लोगों की नजर है.