झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- झारखंड में आज बारिश के आसार
राजधानी रांची समेत झारखंड के उत्तरी, दक्षिण पूर्वी और मध्य इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सरकार को तैयारी करने का सुझाव दिया है. यह बारिश बंगाल की खाड़ी में आए बदलाव का परिणाम हो सकती है.
- पुजारी, दुकानदार करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर यानी छिन्नमस्तिके मंदिर के कपाट खोलने की मांग को लेकर भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में पुजारियों, दुकानदारों का दल रांची रवाना हुआ है. पदयात्रा के रूप में यह दल 29 जुलाई को रांची राजभवन पहुंचेगा. यहां सभी लोग मंदिर खोलने की मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
- अभिभावक संघ का सद्बुद्धि यज्ञ
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभियान चला रहे झारखंड अभिभावक संघ के सदस्य आज राज्यभर में सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे. प्राइवेट स्कूलों की हर तरह की फीस वसूली के खिलाफ हमारी भी सुनो हेमंत सरकार, निजी स्कूल दे रहे हैं दुख अपार कार्यक्रम के तहत ये गुरुवार 29 जुलाई को हेमंत सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
- जेआरडी टाटा की 117वीं जयंती
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा यानी जेआरडी टाटा की 29 जुलाई को 117वीं जयंती है. उनकी जयंती को ही खास बनाने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से विजनरी वीक ऑफर की शुरुआत की जा रही है. टाटा स्टील की डिजी-शाला वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम जिला मुक्केबाजी संघ पुरुष वर्ग की जमशेदपुर ओपन प्रतियोगिता कराएगा.
- ईश्वर चंद्र विद्यासागर के शिक्षा चिंतन पर वेबिनार आज
ईश्वर चंद्र विद्यासागर जन्म द्विशतवार्षिकी कमेटी की ओर से 29 जुलाई को विद्यासागर के शिक्षा, चिंतन और वर्तमान शिक्षा नीति विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. इस वेबिनार में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद के पूर्व प्राचार्य डॉ. अली इमाम खान, रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ के वर्तमान प्राचार्य डॉ. मिथिलेश आदि संबोधित करेंगे.
- धनबाद में मासस की बैठक में निगम चुनाव पर मंथन
धनबाद में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मासस महानगर कमिटी की बीते दिन हुई बैठक में नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद चुनाव की तैयारी के लिए मासस 29 जुलाई को जिला कमिटी की समीक्षा बैठक में निर्णय लेगी.
- झारखंड टी20 लीग का 25वां मुकाबला
झारखंड टी20 लीग का 25वां मुकाबला गुरुवार को होगा. इसमें जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स टीम आपस में भिड़ेंगी. JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स रांची में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
- टोक्यो ओलंपिक का सातवां दिन
टोक्यो ओलंपिक का गुरुवार को 7वां दिन है. आज दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद रिंग में एमसी मैरीकॉम अपना दम दिखाएंगी. 51 किलो कैटेगरी में उनका मुकाबला कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से होगा.वहीं सुबह 7:30 बजे तीरंदाजी में अतनु दास चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को चुनौती देंगे.
- छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे. मोदी इसमें छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं. साथ ही कोरोनाकाल की चुनौतियों से निपटने के लिए उनका उत्साहवर्धन करेंगे.
- ममता बनर्जी केंद्रीय मंत्री गडकरी से करेंगी मुलाकात
संसद का सत्र चल रहा है. इस बीच प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच गईं हैं. दिल्ली में सीएम ममता बनर्जी का आज चौथा दिन है. गुरुवार को वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगी. इसके अलावा कई अन्य राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होंगी.