- लोहरदगा में आज कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत का शहादत दिवस मनाया जाएगा. टाना भगत भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे.
- हजारीबाग में आज झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चतुर्थ राज्य सम्मेलन सह द्वितीय जिला सम्मेलन का आयोजन होगा. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का होगा आयोजन. इसमें चि्त्सिसा कर्मियों के ज्वलंत समस्याओं वेतन, मानदेय भुगतान, पूरानी पेंशन लागू कराने की मांग, चतुर्थवर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति, एसीपी, एमएसीपी, प्रोन्नति, सहिया आदि पर चर्चा होगी.
- बिहार में दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आज होगी. दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद हैं रिक्त. परीक्षा में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल. अभ्यर्थियों की बड़ी तादाद होने के चलते प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सेंटर तैयार किए गए हैं.
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्यव्यापी जनविश्वास यात्रा निकाल रही है. आज देश के गृह मंत्री अमित शाह कासगंज और जालौन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
- जमशेदपुर में मानगो में आज तीन घंटे तक बिजली रहेगी बाधित. मानगो के 11 केवी के डिमना बस्ती फीडर में मरम्मत कार्य के लिए काटे जाएंगे तीन घंटे बिजली. उपभोक्ताओं को हो सकती है परेशानी.
- पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. शीतलहर बढ़ने की आशंका.
- जयपुर खेले जा रहे 50वीं सब जूनियर नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में अब तक झारखंड को 8 पदक मिल चुके हैं. आज से 28 दिसंबर तक 73वीं सीनियर नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप की शुरुआत होगी. इसमें झारखंड की टीम के 6 प्लेयर्स अपना दमखम दिखाएंगे.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल-2022 में धनबाद आ सकते हैं. जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में नीतीश कुमार से मिलकर झारखंड का आमंत्रण दिया है. जिसमें झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सहयोग मांगा है. सीएम नीतीश के दौरे को लेकर आज जिला कार्य समिति की होगी बैठक.
- टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़ते इरादे के साथ उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका भी अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए दमखम दिखाएगी.