झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- झारखंड भाजपा अध्यक्ष उत्तरी छोटा नागपुर के दौरे पर
झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार से उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे. प्रकाश 25 को हजारीबाग, 26 को कोडरमा, 27 को गिरिडीह, 28 को धनबाद ग्रामीण, 29 को धनबाद नगर, 30 को बोकारो जिले में संगठन के कामकाज की जानकारी लेंगे.
- बाबूलाल मरांडी का चार दिवसीय प्रवास
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज से चार दिवसीय प्रवास शुरू करेंगे. भाजपा विधायक दल के नेता मरांडी 25 को चतरा, 26 को लातेहार, 27 को पलामू और 28 को गढ़वा पहुंचेंगे. वे यहां पर संगठन का कामकाज देखेंगे.
- अजय राय का संथाल परगना का दौरा
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय सोमवार से तीन दिन तक संथाल परगना के दौरे पर रहेंगे. अजय राय गिरिडीह, जामताड़ा, दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ के बिजलीकर्मियों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा करेंगे. 26 अक्टूबर को वो देवघर में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र और विद्युत ट्रांसमिशन जोन दुमका के तत्वावधान में संघ द्वारा आयोजित आमसभा में शामिल होंगे.
- टीबी उन्मूलन के लिए घर-घर अभियान
झारखंड में टीबी उन्मूलन के लिए सोमवार 25 अक्टूबर से घर-घर अभियान चलेगा. इसको लेकर सहिया और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को चिह्नित करेंगी. इसके अंतर्गत 3,43,196 घरों पर जाकर टीबी मरीजों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी.
- शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए हजारीबाग, चतरा की समीक्षा
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को जिलावार शिक्षकों की वरीयता सूची की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.इसके तहत सोमवार को हजारीबाग, चतरा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रांची जिले की समीक्षा होगी.
- गिरिडीह में क्रिकेट टूर्नामेंट
गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सत्र 2021-22 के जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 अक्टूबर से होगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में ए डिवीजन तथा बी डिवीजन का अलग-अलग मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए फॉर्म का वितरण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मकतपुर कार्यालय से होगा.
- गिरिडीह में चावल दिवस
गिरिडीह में 25 अक्टूबर को चावल दिवस मनाया जाएगा. डीसी ने सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को चावल दिवस का उचित क्रियान्वयन कराने और शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच राशन वितरण कराने का निर्देश दिया है.
- विस्थापितों के मुद्दे पर बोकारो में अनशन
बेरमो के जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर परिसर में बेरमो के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों की बैठक हुई. इसमें विस्थापितों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया गया और बारीग्राम स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक के पास 25 अक्टूबर को अनशन करने का ऐलान किया गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर और वाराणसी के दौरे पर
पीएम मोदी सोमवार को सिद्धार्थनगर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वे सबसे पहले सुबह 9.40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीएम योगी संग 10.30 बजे सड़क मार्ग से बीएसए ग्राउंड जाएंगे. वहां पर वे 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर 12.25 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां पर उनकी तरफ से पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की जाएगी और वाराणसी को 5200 करोड़ की सौगात मिलेगी.
- आईपीएल के लिए दो नई टीम का ऐलान आज
बीसीसीआई आईपीएल के लिए सोमवार को दो नई टीम का ऐलान करेगा. इसमें एक टीम लखनऊ हो सकती है. वैसे लखनऊ, अहमदाबाद, कटक, रांची, धर्मशाला और गुवाहाटी ने दावेदारी पेश की है.