ETV Bharat / state

22 अक्टूबर की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर - रांची की बड़ी खबरें

रांची में भाजपा एसटी मोर्चा की बैठक, 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन, मनरेगाकर्मियों का आंदोलन, रांची बड़ा तालाब मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई. पढ़े आज की बड़ी खबरें.

news-today-of-jharkhand-22-october
22 अक्टूबर की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी सबकी नजर
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:07 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • रांची में भाजपा एसटी मोर्चा की बैठक

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की रांची में आज बैठक होगी. इसमें 23-24 अक्टूबर को होने वाली केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक की रूपरेखा और एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

  • 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन

सिमडेगा में आयोजित की जा रही 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज तीसरा दिन है. शुक्रवार को छह मुकाबले खेले जाएंगे. हरियाणा और राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच टक्कर खास होगी.

देखें पूरी खबर
  • मनरेगाकर्मियों का आंदोलन

सेवा स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर 22 अक्टूबर को राज्यभर के 5000 मनरेगाकर्मी मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करेंगे .

  • रांची बड़ा तालाब मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

रांची बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से

पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए ई काउंसिलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम के आधार पर यह काउंसिलिंग होगी. इसके लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और च्वाइस दे सकेंगे.

  • प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए पूर्वी सिंहभूम की समीक्षा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने पदाधिकारियों को जिलावार शिक्षकों की वरीयता सूची की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में 22 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला आदि जिलों की समीक्षा होगी.

  • हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज आएंगे साहिबगंज

झारखंड उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज राजेश कुमार शुक्रवार को सुबह 11 बजे साहिबगंज आएंगे. उनका यहां दो दिनों का कार्यक्रम है. यहां आने के बाद वे राजमहल पहाड़ी का भ्रमण करेंगे. इसी क्रम में राजमहल जाएंगे.

  • साहिबगंज में सेविका और सहायिका का चयन 22 अक्टूबर से

बोरियो प्रखंड के नौ आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. सीडीपीओ ने बताया कि बीचपुरा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र दनवार में सेविका का चयन के लिए आम सभा 22 अक्टूबर को होगी. बोरियो संथाली के जिरूल में सहायिका का चयन 23 अक्टूबर को होगा.

  • कोयलांचल विवि में पीजी एडमिशन के लिए आज से आवेदन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए शुक्रवार से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए चांसलर पोर्टल खुल गया है. विवि के पीजी विभाग और धनबाद और बोकारो के कालेजों को मिलाकर पीजी की 3312 सीटों के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा.

  • रांची में विस्थापितों पर सेमिनार

श्रमिक संगठन एटक की सभा में भाकपा के प्रदेश सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने विस्थापितों के मुद्दे उठाने का ऐलान किया था. इस कड़ी में 22 अक्टूबर को रांची में विस्थापितों पर सेमिनार होगा, जिसमें भाकपा चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान करेगी.

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • रांची में भाजपा एसटी मोर्चा की बैठक

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की रांची में आज बैठक होगी. इसमें 23-24 अक्टूबर को होने वाली केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक की रूपरेखा और एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

  • 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का तीसरा दिन

सिमडेगा में आयोजित की जा रही 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आज तीसरा दिन है. शुक्रवार को छह मुकाबले खेले जाएंगे. हरियाणा और राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच टक्कर खास होगी.

देखें पूरी खबर
  • मनरेगाकर्मियों का आंदोलन

सेवा स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर 22 अक्टूबर को राज्यभर के 5000 मनरेगाकर्मी मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करेंगे .

  • रांची बड़ा तालाब मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

रांची बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

  • पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से

पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए ई काउंसिलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम के आधार पर यह काउंसिलिंग होगी. इसके लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और च्वाइस दे सकेंगे.

  • प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए पूर्वी सिंहभूम की समीक्षा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने पदाधिकारियों को जिलावार शिक्षकों की वरीयता सूची की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में 22 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला आदि जिलों की समीक्षा होगी.

  • हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज आएंगे साहिबगंज

झारखंड उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज राजेश कुमार शुक्रवार को सुबह 11 बजे साहिबगंज आएंगे. उनका यहां दो दिनों का कार्यक्रम है. यहां आने के बाद वे राजमहल पहाड़ी का भ्रमण करेंगे. इसी क्रम में राजमहल जाएंगे.

  • साहिबगंज में सेविका और सहायिका का चयन 22 अक्टूबर से

बोरियो प्रखंड के नौ आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. सीडीपीओ ने बताया कि बीचपुरा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र दनवार में सेविका का चयन के लिए आम सभा 22 अक्टूबर को होगी. बोरियो संथाली के जिरूल में सहायिका का चयन 23 अक्टूबर को होगा.

  • कोयलांचल विवि में पीजी एडमिशन के लिए आज से आवेदन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए शुक्रवार से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए चांसलर पोर्टल खुल गया है. विवि के पीजी विभाग और धनबाद और बोकारो के कालेजों को मिलाकर पीजी की 3312 सीटों के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा.

  • रांची में विस्थापितों पर सेमिनार

श्रमिक संगठन एटक की सभा में भाकपा के प्रदेश सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने विस्थापितों के मुद्दे उठाने का ऐलान किया था. इस कड़ी में 22 अक्टूबर को रांची में विस्थापितों पर सेमिनार होगा, जिसमें भाकपा चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान करेगी.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.