झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- सावन का दूसरा सोमवार आज
सावन का दूसरा सोमवार आज है. घरों में तमाम भक्त व्रत रखे हुए हैं. घरों में लोग हवन और रुद्राभिषेक के कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं शिव मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. मंदिरों के साथ घरों में भी अनुष्ठान कराए जा रहे हैं.
- पीएम आज डिजिटल भुगतान के लिए 'ई-रुपी' की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' (e-RUPI) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के मुताबिक 'ई-रुपी' डिजिटल भुगतान के लिए कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है.
- ई-कल्याण पोर्टल खुलेगा
ई-कल्याण पोर्टल आज से फिर खुलेगा. इसके लिए चार माह से बीएड सेमेस्टर वन के छात्र मांग कर रहे थे. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि ई-कल्याण पोर्टल खोला जाए ताकि छात्रवृत्ति से वंचित छात्र-छात्राएं फार्म भर सकें. इससे राज्यभर के छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलने की उम्मीद है.
- झारखंड में खुलेंगे हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल
झारखंड के सरकारी हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे. हालांकि स्कूल में अभी शिक्षक और अन्य स्टाफ ही आएगा. अभी तक 50 प्रतिशत शिक्षक रोस्टर के अनुसार आ रहे थे. सोमवार से सभी शिक्षक और स्टाफ स्कूल आएगा. स्कूलों में कक्षाएं नौ अगस्त से संचालित की जाएंगी.
- दुमका में बाबूलाल मरांडी करेंगे सत्याग्रह
बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और खनिज सम्पदा की लूट के खिलाफ भाजपा का 5 दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम चल रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज दुमका आएंगे. यहां वे सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- हजारीबाग के 6 वार्ड में आज से लगेगा कोरोना जांच शिविर
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में 2 अगस्त से विभिन्न वार्डों में कोविड-19 टेस्ट के लिए कैंप लगाया जाएगा. इसमें कोई भी व्यक्ति आकर कोरोना की जांच करा सकता है. हजारीबाग के उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्षदों से लोगों की जांच में मदद कराने की अपील की.
- हटिया-आनंद विहार स्पेशल आज से चलेगी
02583 हटिया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 30 सितंबर तक हर सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को चलेगी. इससे झारखंड से आनंद विहार दिल्ली तक आने-जाने के इच्छुक राज्य के लोगों को राहत मिलेगी.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर के क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव
गोड्डा के बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एरिया में गांवों में आज से कीटनाशक का छिड़काव होगा. इसको लेकर रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद की अध्यक्षता में आजीविका महिला समूह के बीच कालाजार से बचाव के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- ओलंपिक का 11 वां दिन
टोक्यो ओलंपिक के 11 वें दिन एथलेटिक्स से भारत 2 अगस्त को अभियान का आगाज करेगा. भारत की दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए होने वाले क्वालिफिकेशन राउंड में दौड़ती दिखेंगी. वो हीट 4 में दौड़ेंगी, जो कि भारतीय समयानुसार सुबह के 7 बजे होगा. वहीं पहला ओलिंपिक खेल रहीं भारत की कमलप्रीत कौर महिलाओं के डिस्कस थ्रो यानी चक्का फेंक इवेंट में शाम को जौहर दिखाएंगी.
- भारत की यूएनएससी की अध्यक्षता की औपचारिक शुरुआत
भारत ने वैसे तो एक अगस्त को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल लिया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आज से होगी. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा.