झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- आज से महंगे हो जाएंगे जमीन और फ्लैट
झारखंड की राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लामू हो रहे हैं. इसमें जमीन और फ्लैट के दाम बढ़ जाएंगे. रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट के सरकारी दाम में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने वाली है.
- झारखंड में आज से शुरू होगा इंटर स्टेट बसों का परिचालन
झारखंड में अनलॉक के तहत छूट और बढ़ा दी गई है. रविवार से यहां कोचिंग संस्थान खोलने और इंटर स्टेट बसों का परिचालन शुरू करने की भी इजाजत दे दी गई है.
- विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
झारखंड में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने सभी सिविल सर्जन को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम प्रोटेक्ट ब्रेस्ट फीडिंग : ए शेयर्ड रेस्पांसिबलिटी है.
- जमशेदपुर में टीएमएच और क्लीनिक में मेडिकल बुक की अनिवार्यता खत्म
जमशेदपुर में टीएमएच या टीएमएच के क्लीनिक में एक अगस्त से मेडिकल बुक लाने की अनिवार्यता खत्म हो गई है. वन आईटी और टाटा मेन हॉस्पिटल ने इस डिजिटल मेडिकल बुक्स सिस्टम को विकसित किया है. इस सिस्टम के तहत अब पात्रता हासिल मरीजों के लिए 1 अगस्त 2021 से ओपीडी कंसल्टेशन, भर्ती या डायग्नॉस्टिक के लिए चिकित्सा सेवा पुस्तकें लाना अनिवार्य नहीं होगा.
- भागलपुर-पोड़ैयाहाट डीएमयू का परिचालन रद्द
रेलवे ने भागलपुर- पोड़ैयाहाट और भागलपुर- दुमका चलने वाली स्पेशल लोकल डीएमयू ट्रेनों को एक अगस्त से रद्द कर नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर सुदेव भट्टाचार्य ने मालदा और आसनसोल डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखकर बताया कि भागलपुर-हंसडीहा डीएमयू, बांका-भागलपुर डीएमयू, दुमका-हंसडीहा डीएमयू का परिचालन नियमित हो जाएगा. वहीं भागलपुर से चलकर मंदार हिल के रास्ते पोड़ैयाहाट पहुंचने वाली ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से रद्द हो जाएगा.
- धनबाद-सिंदरी पैसेंजर का परिचालन
एक अगस्त से धनबाद-सिंदरी के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 16 महीने से बंद थी. फिलहाल तीन फेरों में सिर्फ एक फेरे को बहाल किया गया है. एक अगस्त से ही गोमो से बरवाडीह के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार चोपन स्टेशन तक कर दिया गया है.
- जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में कॉन्क्लेव क्रोनॉज
एक्सएलआरआई की ओर से एक और दो अगस्त को वर्चुअल मोड में प्रमुख मानव संसाधन कॉन्क्लेव क्रोनॉज 21 का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी कर ली गई है. कॉन्क्लेव का विषय भविष्य के लिए मानव संसाधनों की भूमिका को फिर से परिभाषित करना है.
- फ्रेंडशिप डे आज
अगस्त महीने के पहले रविवार को दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल यह एक अगस्त को पड़ रहा है. इसको लेकर युवाओं-युवतियों में उत्साह का माहौल है. लोग फ्रेंडशिप बैंड आदि की खरीदारी में जुटे हैं
- भारत आज संभालेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी
भारत आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की जिम्मेदारी संभालेगा. हालांकि इसका पहला कार्यकारी दिवस सोमवार दो अगस्त को होगा. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षा और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
- टोक्यो ओलंपिक का 10वां दिन
टोक्यो ओलंपिक का रविवार को दसवां दिन है. 1 अगस्त को पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल के लिए शाम पांच बजे चीन के बिंग जियाओ के सामने चुनौती पेश करेंगी. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम साम साढ़े 5 बजे सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी.