झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर
- सुप्रीम कोर्ट में 7 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई
देश में कोरोना और ओमीक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से सुप्रीम कोर्ट में 7 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने सभी न्यायाधीशों को अपने आवासीय कार्यालयों से काम करने के लिया कहा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को एक सर्कुलर जारी किया है.
- PM मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पीएम मोदी के पंजाब के फिरोजपुर जाने के दौरान हुई सुरक्षा में चूक का मामला गरमाता जा रहा है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सर्वोच्च न्यायालय आज शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करेगा.
- झारखंड में हाउस होल्ड सर्वे
झारखंड के स्कूली बच्चों की शिशु पंजी अपडेट करने के लिए सात जनवरी से हाउस होल्ड सर्वे शुरू होगा, जिसे 25 जनवरी तक पूरा करना होगा. छह से 18 साल के बच्चों का सर्वे होगा, यह सर्वे डहर एप के माध्यम से घर-घर जाकर किया जाएगा. करेंगे और उस पर बच्चों की जानकारी अपडेट करेंगे.
- सीएमओएआई बीसीसीएल चुनाव के लिए नामांकन का दूसरा दिन
धनबाद बीसीसीएल में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआई) चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया छह जनवरी से शुरू हो गई है. पहले दिन सिर्फ तीन नामांकन हुए, शनिवार को दूसरे दिन ज्यादा नामांकन होने की संभावना जताई जा रही है.
- धनबाद में विशेष मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
धनबाद में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर 7 जनवरी से 21 जनवरी तक विशेष मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके तहत गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय से मातृ शिशु सुरक्षा रथ रवाना किया गया. 7 जनवरी से सभी प्रखंडों में गर्भवती माताओं के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.
- डीजीएमएस का स्थापना दिवस
देशभर की खदानों की सुरक्षा संबंधी दायित्व का निर्वहन करने वाली संस्था खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस धनबाद) का शुक्रवार को 121वां स्थापना दिवस है, 7 जनवरी को ही अंग्रेजों ने खानों की सुरक्षा के लिए 120 साल पहले डीजीएमएस की स्थापना की थी.1 मई 1967 में खान सुरक्षा महानिदेशालय नाम दिया गया था.
- PM मोदी आज स्वास्थ्यकर्मियों और लाभार्थियों से करेंगे चर्चा
भारत में कोविड 19 के150 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो गया है. इसको लेकर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी स्वास्थ्यकर्मियों और लाभार्थियों से चर्चा करेंगे.
- यूपीएससी मेंस एग्जाम आज से
यूपीएससी मेन्स एग्जाम टाले जाने की अर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. इससे यूपीएससी मेंस एग्जाम के पूर्व निर्धारित समय से होने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्य परीक्षा 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
- जनता से सीधे जुड़ेंगे उत्तराखंड के सीएम धामी
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सात जनवरी को जनता से सीधे जुड़ेंगे. इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज बन्नाखेड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे तथा जनता की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया जाएगा.
- यूपी में बारिश के आसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. बुधवार सुबह पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व बारिश और दिल्ली में बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि सात जनवरी से हफ्तेभर तक बारिश की संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सात जनवरी से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.