ETV Bharat / state

New Year 2023: नए साल के स्वागत की तैयारी, रांची के पार्क में भी हैं खास इंतजाम - celebration preparation at parks in ranchi

बाय बाय 2022 और नव वर्ष 2023 (new year 2023) के स्वागत को लेकर पूरी दुनिया तैयारी में है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के पार्क में नए साल का जश्न के लिए खास इंतजाम हैं. राजधानी में वन विभाग के पार्कों में मनोरंजन के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी (new year 2023 celebration preparation at parks in ranchi). इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

new year 2023 celebration at parks in ranchi
कोलार्ज इमेज
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:44 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः हैपी न्यू ईयर 2023 को लेकर हर किसी में उत्साह है, हर कोई अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में सभी के लिए राजधानी रांची के पार्क में तैयारी की गई है. वहीं वन विभाग के पार्क नक्षत्र वन और सिदो कान्हो पार्क सहित सभी पार्कों में विशेष व्यवस्था की गई है (new year 2023 celebration preparation at parks in ranchi).

इसे भी पढ़ें- मनमोहक फूलों की खुशबू से महका जमशेदपुर, जानें क्यों है ये खुशनुमा माहौल

सिदो कान्हो पार्क में टॉय ट्रेनः नए साल के जश्न में इस पार्क का टॉय ट्रेन बच्चों के लिए खास रहने वाला है. सौर ऊर्जा से चलने वाली जेरेडा के दो टॉय ट्रेन का मजा बच्चे ले सकेंगे. इसके अलावा उनके खेलने के लिए एक से बढ़कर एक झूला यहां लगाया गया है. बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने के लिए पार्क पहुंचने वाले बड़े भी इस साल की पहली तारीख को पूरे दिन मस्ती कर सकें इसके लिए कई एडवेंचर्स वाले खेल भी सिदो कान्हो पार्क में उपलब्ध हैं. हालांकि इस वर्ष कुछ तकनीकी खराबी की वजह से पार्क का भव्य और मुख्य फव्वारा का आनंद राजधानीवासी नहीं उठा पाएंगे. लेकिन इसके बदले में वो साउंड एंड म्यूजिक आधारित रेनबो फव्वारा का आनंद उठा सकेंगे.

new year 2023 celebration at parks in ranchi
सिदो कान्हो पार्क में मौजूद दो टॉय ट्रेन

पार्क में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तः रांची के वन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 01 जनवरी को बड़ी संख्या में राजधानीवासी पार्क में पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा प्रहरी की तैनाती होगी, जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी होंगी. अजय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्क में जो लोग पिकनिक मनाने आते हैं और उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. विभाग को उम्मीद है कि रविवार का दिन होने की वजह से 01 जनवरी को नया साल का जश्न मनाने के लिए पार्क पहुंचने वाले लोगों की संख्या अधिक होगी.

new year 2023 celebration at parks in ranchi
पार्क में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग
पार्क में खाना बनाने की अनुमति नहींः वन अधिकारी ने बताया कि पिकनिक के लिए लोग अपने घरों से ही खाना बनाकर या खाद्य सामग्री लाएं. पार्क में किसी भी तरह का पकवान या खाना बनाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा सारा ध्यान इस पर केंद्रित है कि नव वर्ष के जश्न में किसी भी असामाजिक तत्वों के चलते खलल नहीं पड़े. कांके डैम, रॉक गार्डन, निगम के पार्कों में भी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और जगह जगह महिला पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. नव वर्ष के जश्न के दौरान अश्लील गीतों को बजाने पर भी पार्को में रोक रहेगी. कुल मिलाकर कहें तो 31 दिसंबर की रात जहां राजधानी रांची होटल, क्लबों में नूतन वर्ष के आगमन की खुशियां मनाने की पूरी तैयारी है तो 1 जनवरी को राजधानी रांची के पार्क, पतरातू डैम, धुर्वा डैम, गेतलसूद डैम, कांके डैम, रॉक गार्डन में नव वर्ष के आगमन का जश्न और पिकनिक की मेजबानी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
new year 2023 celebration at parks in ranchi
एडवेंचर गेम्स का आनंद लेते बच्चे

देखें पूरी खबर

रांचीः हैपी न्यू ईयर 2023 को लेकर हर किसी में उत्साह है, हर कोई अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में सभी के लिए राजधानी रांची के पार्क में तैयारी की गई है. वहीं वन विभाग के पार्क नक्षत्र वन और सिदो कान्हो पार्क सहित सभी पार्कों में विशेष व्यवस्था की गई है (new year 2023 celebration preparation at parks in ranchi).

इसे भी पढ़ें- मनमोहक फूलों की खुशबू से महका जमशेदपुर, जानें क्यों है ये खुशनुमा माहौल

सिदो कान्हो पार्क में टॉय ट्रेनः नए साल के जश्न में इस पार्क का टॉय ट्रेन बच्चों के लिए खास रहने वाला है. सौर ऊर्जा से चलने वाली जेरेडा के दो टॉय ट्रेन का मजा बच्चे ले सकेंगे. इसके अलावा उनके खेलने के लिए एक से बढ़कर एक झूला यहां लगाया गया है. बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने के लिए पार्क पहुंचने वाले बड़े भी इस साल की पहली तारीख को पूरे दिन मस्ती कर सकें इसके लिए कई एडवेंचर्स वाले खेल भी सिदो कान्हो पार्क में उपलब्ध हैं. हालांकि इस वर्ष कुछ तकनीकी खराबी की वजह से पार्क का भव्य और मुख्य फव्वारा का आनंद राजधानीवासी नहीं उठा पाएंगे. लेकिन इसके बदले में वो साउंड एंड म्यूजिक आधारित रेनबो फव्वारा का आनंद उठा सकेंगे.

new year 2023 celebration at parks in ranchi
सिदो कान्हो पार्क में मौजूद दो टॉय ट्रेन

पार्क में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तः रांची के वन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 01 जनवरी को बड़ी संख्या में राजधानीवासी पार्क में पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा प्रहरी की तैनाती होगी, जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी होंगी. अजय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्क में जो लोग पिकनिक मनाने आते हैं और उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. विभाग को उम्मीद है कि रविवार का दिन होने की वजह से 01 जनवरी को नया साल का जश्न मनाने के लिए पार्क पहुंचने वाले लोगों की संख्या अधिक होगी.

new year 2023 celebration at parks in ranchi
पार्क में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग
पार्क में खाना बनाने की अनुमति नहींः वन अधिकारी ने बताया कि पिकनिक के लिए लोग अपने घरों से ही खाना बनाकर या खाद्य सामग्री लाएं. पार्क में किसी भी तरह का पकवान या खाना बनाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा सारा ध्यान इस पर केंद्रित है कि नव वर्ष के जश्न में किसी भी असामाजिक तत्वों के चलते खलल नहीं पड़े. कांके डैम, रॉक गार्डन, निगम के पार्कों में भी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और जगह जगह महिला पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. नव वर्ष के जश्न के दौरान अश्लील गीतों को बजाने पर भी पार्को में रोक रहेगी. कुल मिलाकर कहें तो 31 दिसंबर की रात जहां राजधानी रांची होटल, क्लबों में नूतन वर्ष के आगमन की खुशियां मनाने की पूरी तैयारी है तो 1 जनवरी को राजधानी रांची के पार्क, पतरातू डैम, धुर्वा डैम, गेतलसूद डैम, कांके डैम, रॉक गार्डन में नव वर्ष के आगमन का जश्न और पिकनिक की मेजबानी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
new year 2023 celebration at parks in ranchi
एडवेंचर गेम्स का आनंद लेते बच्चे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.