रांचीः हैपी न्यू ईयर 2023 को लेकर हर किसी में उत्साह है, हर कोई अपने अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में सभी के लिए राजधानी रांची के पार्क में तैयारी की गई है. वहीं वन विभाग के पार्क नक्षत्र वन और सिदो कान्हो पार्क सहित सभी पार्कों में विशेष व्यवस्था की गई है (new year 2023 celebration preparation at parks in ranchi).
इसे भी पढ़ें- मनमोहक फूलों की खुशबू से महका जमशेदपुर, जानें क्यों है ये खुशनुमा माहौल
सिदो कान्हो पार्क में टॉय ट्रेनः नए साल के जश्न में इस पार्क का टॉय ट्रेन बच्चों के लिए खास रहने वाला है. सौर ऊर्जा से चलने वाली जेरेडा के दो टॉय ट्रेन का मजा बच्चे ले सकेंगे. इसके अलावा उनके खेलने के लिए एक से बढ़कर एक झूला यहां लगाया गया है. बच्चों को लेकर पिकनिक मनाने के लिए पार्क पहुंचने वाले बड़े भी इस साल की पहली तारीख को पूरे दिन मस्ती कर सकें इसके लिए कई एडवेंचर्स वाले खेल भी सिदो कान्हो पार्क में उपलब्ध हैं. हालांकि इस वर्ष कुछ तकनीकी खराबी की वजह से पार्क का भव्य और मुख्य फव्वारा का आनंद राजधानीवासी नहीं उठा पाएंगे. लेकिन इसके बदले में वो साउंड एंड म्यूजिक आधारित रेनबो फव्वारा का आनंद उठा सकेंगे.
पार्क में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तः रांची के वन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 01 जनवरी को बड़ी संख्या में राजधानीवासी पार्क में पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा प्रहरी की तैनाती होगी, जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी होंगी. अजय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्क में जो लोग पिकनिक मनाने आते हैं और उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. विभाग को उम्मीद है कि रविवार का दिन होने की वजह से 01 जनवरी को नया साल का जश्न मनाने के लिए पार्क पहुंचने वाले लोगों की संख्या अधिक होगी.