ETV Bharat / state

ट्रैफिक प्रशासन की सख्ती से चौक-चौराहों का बदला नजारा, घंटों जाम से मिला निदान - रांची में नए ट्रैफिक नियम लागू

रांची में नए ट्रैफिक नियम लागू होने से न्यूक्लियस मॉल के समीप का व्यस्ततम चौक पर वाहन का आवागमन काफी स्मूथ दिख रहा है. ट्रैफिक प्रशासन की कड़ाई और लोगों की सूझबूझ के कारण यह चौक फिलहाल पहले की अपेक्षा बदला-बदला सा नजर आ रहा है, लेकिन इस दिशा में अब भी कई काम करना बाकी है.

ट्रैफिक प्रशासन की सख्ती
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 7:42 PM IST

रांचीः नए ट्रैफिक नियम लागू होने से एक तरफ जहां जुर्माने से लोग त्रस्त हैं तो वहीं कई चौक-चौराहा जाम मुक्त हो गया है. राजधानी के न्यूक्लियस मॉल के समीप व्यस्ततम चौक के पास वाहने रेंगती थी, लेकिन अब यह चौक काफी स्मूथ दिख रहा है.

देखें वीडियो

प्रशासन की कड़ाई और लोगों की सूझबूझ का नतीजा
ट्रैफिक प्रशासन की कड़ाई और लोगों की सूझबूझ के कारण यह चौक फिलहाल पहले की अपेक्षा बदला-बदला सा नजर आ रहा है, लेकिन इस दिशा में अब भी कई काम करना बाकी है. आम लोगों को भी सिविक सेंस का इस्तेमाल करना होगा, तब जाकर रांची शहर को जाम मुक्त किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- हेमंत पर CM के आरोप को लेकर 'लाल' हुआ JMM, कहा- खाली बयानबाजी से नहीं होती राजनीति

ट्रैफिक नियम का पालन कड़ाई से
रांची में इन दिनों ट्रैफिक नियम का पालन कड़ाई से हो रहा है. जगह-जगह पर ट्रैफिक जवान तैनात हैं. लोगों को सिविक सेंस की जानकारी देने के अलावे जुर्माना भी वसूला जा रहा है और इसी के साथ ट्रैफिक प्रशासन का डर भी लोगों के अंदर देखा जा रहा है. कुछ हद तक लोग भी सुधर रहे हैं और ट्रैफिक के जवान भी मुस्तैदी दिखा रहे हैं. थड़पखना, लालपुर और कचहरी की ओर जाने वाली न्यूक्लियस मॉल के समीप चौक हमेशा ही जाम रहता था. इस चौक पर ट्रैफिक प्रशासन के जवानों की गतिविधि भी तेज हुई है और लगातार लोगों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है.

न्यूक्लियस मॉल की वजह से जाम
ट्रैफिक संभाल रहे एएसआई का कहना है कि इस चौक पर जाम होने का सबसे बड़ी बजह न्यूक्लियस मॉल ही है. यहां गलत तरीके से लोग वाहन लगाकर मॉल के अंदर प्रवेश करते हैं, जिस वजह से जाम लग जाती है. कुछ दिनों से इस दिशा में प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई गई है और लोग इधर उधर वाहन नहीं लगाते हैं. फिलहाल यह चौक जाम मुक्त दिख रहा है, लेकिन अभी भी काम करना बाकी है.

रांचीः नए ट्रैफिक नियम लागू होने से एक तरफ जहां जुर्माने से लोग त्रस्त हैं तो वहीं कई चौक-चौराहा जाम मुक्त हो गया है. राजधानी के न्यूक्लियस मॉल के समीप व्यस्ततम चौक के पास वाहने रेंगती थी, लेकिन अब यह चौक काफी स्मूथ दिख रहा है.

देखें वीडियो

प्रशासन की कड़ाई और लोगों की सूझबूझ का नतीजा
ट्रैफिक प्रशासन की कड़ाई और लोगों की सूझबूझ के कारण यह चौक फिलहाल पहले की अपेक्षा बदला-बदला सा नजर आ रहा है, लेकिन इस दिशा में अब भी कई काम करना बाकी है. आम लोगों को भी सिविक सेंस का इस्तेमाल करना होगा, तब जाकर रांची शहर को जाम मुक्त किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- हेमंत पर CM के आरोप को लेकर 'लाल' हुआ JMM, कहा- खाली बयानबाजी से नहीं होती राजनीति

ट्रैफिक नियम का पालन कड़ाई से
रांची में इन दिनों ट्रैफिक नियम का पालन कड़ाई से हो रहा है. जगह-जगह पर ट्रैफिक जवान तैनात हैं. लोगों को सिविक सेंस की जानकारी देने के अलावे जुर्माना भी वसूला जा रहा है और इसी के साथ ट्रैफिक प्रशासन का डर भी लोगों के अंदर देखा जा रहा है. कुछ हद तक लोग भी सुधर रहे हैं और ट्रैफिक के जवान भी मुस्तैदी दिखा रहे हैं. थड़पखना, लालपुर और कचहरी की ओर जाने वाली न्यूक्लियस मॉल के समीप चौक हमेशा ही जाम रहता था. इस चौक पर ट्रैफिक प्रशासन के जवानों की गतिविधि भी तेज हुई है और लगातार लोगों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है.

न्यूक्लियस मॉल की वजह से जाम
ट्रैफिक संभाल रहे एएसआई का कहना है कि इस चौक पर जाम होने का सबसे बड़ी बजह न्यूक्लियस मॉल ही है. यहां गलत तरीके से लोग वाहन लगाकर मॉल के अंदर प्रवेश करते हैं, जिस वजह से जाम लग जाती है. कुछ दिनों से इस दिशा में प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई गई है और लोग इधर उधर वाहन नहीं लगाते हैं. फिलहाल यह चौक जाम मुक्त दिख रहा है, लेकिन अभी भी काम करना बाकी है.

Intro:रांची।

नए ट्रैफिक नियम लागू होने से एक तरफ जहां जुर्माने से लोग त्रस्त हैं तो वहीं कई चौक चौराहा जाम मुक्त हो गया है. राजधानी रांची के व्यस्ततम चौक न्यूक्लियस मॉल के समीप हमेशा ही वाहने रेंगती थी लेकिन अब यह चौक काफी स्मूथ दिख रहा है. ट्रैफिक प्रशासन की कड़ाई और लोगों की सूझबूझ के कारण यह चौक फिलहाल पहले की अपेक्षा बदला-बदला सा नजर आ रहा है. लेकिन इस दिशा में अब भी कई काम करना बाकी है. आम लोगों को भी सिविक सेंस का इस्तेमाल करना होगा .तब जाकर रांची शहर को जाम मुक्त किया जा सकेगा. शुरुआत हो चुकी है आने वाले दिनों में और भी बदलाव देखने को मिलेंगे.


Body:राजधानी रांची में इन दिनों ट्रैफिक नियम का पालन कड़ाई से हो रहा है .जगह-जगह ट्रैफिक के जवान तैनात हैं .लोगों को सिविक सेंस की जानकारी देने के अलावे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. और इसी के साथ ट्रैफिक प्रशासन का डर भी लोगों के अंदर देखा जा रहा है .घंटो जाम रहने वाले चौक चौराहे भी स्मूथ रही है. व्यवस्थाओं में सुधार धीरे-धीरे होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी कई काम करना बाकी है. लेकिन कुछ हद तक लोग भी सुधर रहे हैं और ट्रैफिक के जवान भी मुस्तैदी दिखा रहे हैं .थड़पखना- लालपुर और कचहरी की ओर जाने वाली न्यूक्लियस मोल के समीप यह चौक हमेशा ही जाम रहा करता था .लेकिन पिछले एक हफ्ते से इस चौक का ट्रैफिक काफी स्मूथ हो गया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि रांची नगर निगम द्वारा यहां एक बाइक स्टैंड बनाया गया है जो पहले नहीं था. हालांकि यह स्टैंड भी फिलहाल अस्थाई तौर पर ही है. लेकिन इससे जाम से निजात थोड़ी बहुत दिख रही है .वहीं इस चौक पर ट्रैफिक प्रशासन के जवानों की गतिविधि भी तेज हुई है और लगातार लोगों को ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है .हालांकि ट्रैफिक संभाल रहे एएसआई का कहना है कि इस चौक पर जाम होने का सबसे बड़ा बजह न्यूक्लियस मॉल ही है. यहां बेतरतीब तरीके से लोग वाहन लगाकर मॉल के अंदर प्रवेश करते हैं. जिस वजह से जाम लग जाती है. लेकिन कुछ दिनों से इस दिशा में प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई गई है और लोग इधर उधर वाहन नहीं लगाते हैं.


Conclusion:फिलहाल यह चौक जाम मुक्त दिख रहा है लेकिन अभी भी क्या काम करना बाकी है.


बाइट- कैलाश शर्मा , एएसआई,ट्रैफिक प्रशासन।

बाइट-स्थानीय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.