रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसी बजट सत्र में नई नियोजन नीति को पारित कराया जाएगा. सरकार की नियोजन नीति में किसी भी जिले के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. एक राज्य एक नीति के तहत झारखंड में नियोजन नीति लागू होगी.
रघुवर दास पर जमकर बरसे झामुमो महासचिव
सुप्रियो ने कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य में दो तरीके से नियोजन नीति को लागू किया था. इसी नियोजन नीति को रद्द कर झारखंड सरकार नए नियोजन नीति को पारित करेगी. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के कारण ही झारखंड के युवा आज ठगे हुए महसूस कर रहे हैं और आंदोलन पर उतारू हैं. रघुवर सरकार में ही अनुबंध पर नौकरी दी गई. अनुबंध भी किया तो सिर्फ तीन साल के लिए. जब तीन साल पूरे हो गए तब युवा आज आंदोलन कर रहे हैं. 5 वर्षों में एक भी जेपीएससी नहीं कराया और हेमंत सरकार एक साल में दो जेपीएससी कराने जा रही है.
जेपीएससी की उम्र सीमा के सवाल पर सुप्रियो ने कहा कि राज्य सरकार और कमेटी की ओर से पूरे नियम और तर्कसंगत विचार किए गए हैं. इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है. अभ्यर्थी अगर आंदोलन कर रहे हैं तो यह उनका अपना मसला है. मुख्यमंत्री को मेल के जरिए धमकी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सुप्रियो का मोदी पर हमला
संसद में मोदी के किसानों पर दिए बयान पर झामुमो महासचिव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार किसानों के भले के बारे में सोचती है तो इसी सत्र में एमएसपी पर कानून लाए. जनता तब मानेगी कि मोदी सरकार किसानों के हित में फैसले लेती है. पीएम मोदी को 74 दिनों के बाद किसानों की आद आई. उन्होंने सदन में जो बातें कही है वह तर्क संगत नहीं है. आने वाले समय में भाजपा का कांग्रेस से भी बुरा हाल होगा.