ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में 912 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10383 हुई - झारखंड में रिकवरी रेट

Jharkhand Corona Updates अब भी चिंताजनक बना हुआ है. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना के 912 नए केस मिले. हालांकि 2599 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे.

new-corona-cases-in-jharkhand
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 7:40 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने लगी है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं, इस वजह से एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटी है. हालांकि 28 जनवरी को भी राज्य में कोरोना से 06 लोगों ने जान गंवाई. इससे झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5297 हो गई. राज्य में 28 जनवरी को 52347 सैंपल की जांच हुई, इसमें से 912 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इधर 2599 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इससे अभी झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 10383 है.

ये भी पढ़ें-मनुष्यों के लिए NeoCov के संभावित खतरे को जानने के लिए अभी और अध्ययन की जरूरत : WHO

झारखंड के 22 जिलों में नए संक्रमितः झारखंड में शुक्रवार 28 जनवरी को गिरिडीह और पाकुड़ जिले को छोड़कर अन्य सभी 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. 28 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 219 नए केस मिले हैं, रांची में 170, सिमडेगा में 200 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.


28 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बोकारो में 20, चतरा 40, देवघर में 18, धनबाद में 21, दुमका में 59, जमशेदपुर में 219, गढ़वा में 27, गिरिडीह में 00, गोड्डा में 11, गुमला में 11, हजारीबाग में 04, जामताड़ा में 04, खूंटी में 01, कोडरमा में 02, लातेहार में 03, लोहरदगा में 13, पाकुड़ में 00, पलामू में 22, रामगढ़ में 07, रांची में 170, साहिबगंज में 33, सरायकेला खरसावां में 03, सिमडेगा में 200 और पश्चिमी सिंहभूम में 24 नए केस मिले हैं.


covid19 से 06 लोगों की गई जानः Covid19 से 28 जनवरी 2022 को 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसमें कोडरमा और धनबाद में 01-01 और रांची-गुमला में 02-02 लोगों की कोरोना से जान चली गई.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.24% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 293.66 दिन का हो गया है. झारखंड में रिकवरी रेट भी 96.32% है, जबकि झारखंड में कोरोना मोर्टेलिटी रेट 1.24 % है.

राज्य में सिर्फ 310 कोरोना संक्रमित अस्पताल मेंः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सिर्फ 310 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 164 सामान्य बेड पर,112 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड,31 ICU में और 4 वेंटिलेटर पर हैं.

झारखंड में टीकाकरणः राज्य में 15 से 17 वर्ष के उम्र समूह वाले 19081 लोगों ने शुक्रवार को टीका लगवाया,अभी तक 9 लाख 78 हजार 458 किशोरों-युवाओं ने टीके की पहली डोज ली है.

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने लगी है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं, इस वजह से एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटी है. हालांकि 28 जनवरी को भी राज्य में कोरोना से 06 लोगों ने जान गंवाई. इससे झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5297 हो गई. राज्य में 28 जनवरी को 52347 सैंपल की जांच हुई, इसमें से 912 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इधर 2599 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इससे अभी झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 10383 है.

ये भी पढ़ें-मनुष्यों के लिए NeoCov के संभावित खतरे को जानने के लिए अभी और अध्ययन की जरूरत : WHO

झारखंड के 22 जिलों में नए संक्रमितः झारखंड में शुक्रवार 28 जनवरी को गिरिडीह और पाकुड़ जिले को छोड़कर अन्य सभी 22 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. 28 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 219 नए केस मिले हैं, रांची में 170, सिमडेगा में 200 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.


28 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बोकारो में 20, चतरा 40, देवघर में 18, धनबाद में 21, दुमका में 59, जमशेदपुर में 219, गढ़वा में 27, गिरिडीह में 00, गोड्डा में 11, गुमला में 11, हजारीबाग में 04, जामताड़ा में 04, खूंटी में 01, कोडरमा में 02, लातेहार में 03, लोहरदगा में 13, पाकुड़ में 00, पलामू में 22, रामगढ़ में 07, रांची में 170, साहिबगंज में 33, सरायकेला खरसावां में 03, सिमडेगा में 200 और पश्चिमी सिंहभूम में 24 नए केस मिले हैं.


covid19 से 06 लोगों की गई जानः Covid19 से 28 जनवरी 2022 को 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसमें कोडरमा और धनबाद में 01-01 और रांची-गुमला में 02-02 लोगों की कोरोना से जान चली गई.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. झारखंड में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.24% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 293.66 दिन का हो गया है. झारखंड में रिकवरी रेट भी 96.32% है, जबकि झारखंड में कोरोना मोर्टेलिटी रेट 1.24 % है.

राज्य में सिर्फ 310 कोरोना संक्रमित अस्पताल मेंः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सिर्फ 310 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 164 सामान्य बेड पर,112 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड,31 ICU में और 4 वेंटिलेटर पर हैं.

झारखंड में टीकाकरणः राज्य में 15 से 17 वर्ष के उम्र समूह वाले 19081 लोगों ने शुक्रवार को टीका लगवाया,अभी तक 9 लाख 78 हजार 458 किशोरों-युवाओं ने टीके की पहली डोज ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.