रांची: लगभग 400 करोड़ रुपए की बजट से तैयार हुआ झारखंड विधानसभा की नई इमारत के निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल विधानसभा स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी की फॉल सीलिंग गिर गई है. साथ ही अलग-अलग हिस्सों में पानी रिसने की शिकायत में मिलने लगी है.
राजधानी रांची के धुर्वा स्थित कूटे इलाके में बना नया विधानसभा भवन अपने कंस्ट्रक्शन को लेकर इन दिनों फिर चर्चा में है. झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन साल 2019 के सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद किया था. उद्घाटन के तुरंत बाद तत्कालीन बीजेपी सरकार ने एक दिवसीय विशेष सत्र भी आहूत की थी. पिछले साल दिसंबर महीने में विधानसभा के एक हिस्से में आग भी लग गई थी.
इसे भी पढ़ें- देवघर: नावाडीह सड़क का हाल बदहाल, अब तक किसी ने नहीं ली है सुध
झारखंड के नए असेंबली बिल्डिंग के पश्चिमी हिस्से में पिछले साल आग लग गई थी और पहले तल्ले तक उनकी लपटें फैल गईं थी. जिसके बाद में वहां रिपेयरिंग कराई गई और फिर विधानसभा सचिवालय को हैंड ओवर किया गया था. बता दें कि देश की पहली ई-विधानसभा है. साथ ही यह पेपर लेस भी है. विधानसभा में 150 विधायकों की बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ 37 मीटर ऊंचा गुंबद भी बनाया गया है.